Home » खेल खिलाड़ी » चैम्पियंस ट्राफी की जगह दो टी20 विश्व कप आयोजित कर सकता है आईसीसी

चैम्पियंस ट्राफी की जगह दो टी20 विश्व कप आयोजित कर सकता है आईसीसी

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:20 Jun 2017 6:46 PM GMT

चैम्पियंस ट्राफी की जगह दो टी20 विश्व कप आयोजित कर सकता है आईसीसी

Share Post

लंदन, (भाषा)। अंतरराष्ट्रीय क्dिरकेट परिषद अगली बार भारत की मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्राफी को खत्म करके उसकी जगह चार साल के अंतराल में दो टी20 विश्व् कप के आयोजन पर विचार कर रहा है।आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने आज यह जानकारी दी। भारत को 2021 में चैम्पियंस ट्राफी की मेजबानी के अधिकार मिले हैं। रविवार को फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराकर खिताब जीता। टूर्नामेंट की अपार सफलता के बावजूद रिचर्डसन ने कहा कि इसकी कोई गारंटी नहीं कि अगली चैम्पियंस ट्राफी 2021 में हो। इस मसले पर आईसीसी की सालाना कांफ्रेंस में इस सप्ताह बात की जायेगी। रिचर्डसन ने आईसीसी की सालाना कांफ्रेंस से पहले फोन पर पत्रकारों से कहा , हम अपने वैश्व्कि टूर्नामेंटों के बीच अंतर रखना चाहते हैं ताकि दर्शकों की रूचि बनी रहे। फिलहाल अगली चैम्पियंस ट्राफी 2021 में भारत में होनी है। अगर चार साल में दो टी20 विश्व कप खेलने हैं तो चैम्पियंस ट्राफी रद्द करनी होगी।

Share it
Top