Home » खेल खिलाड़ी » एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए पूरी तरह तैयार नहीं थीः साक्षी

एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए पूरी तरह तैयार नहीं थीः साक्षी

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:21 Jun 2017 7:28 PM GMT

एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए पूरी तरह तैयार नहीं थीः साक्षी

Share Post

मुंबई, भाषा, रियो ओलंपिक की कांस्य पदकधारी पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि वह एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं थी जो खेलों के महासमर के बाद उनका पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट था।

साक्षी ने इस साल मई में हुई एशियाई कुश्ती चैम्पियनिशप के महिला 60 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता था।

उन्होंने कहा, स्त्र् स्त्ररियो ओलंपिक के बाद एशियाई चैम्पियनशिप मेरी पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता थी और इसके बीच में काफी समय हो गया था और मुझे अनुभव में भी कुछ अंतर दिखा। हम यह नहीं कह सकते कि तैयारी शत प्रतिशत थी। स्त्र् स्त्र्

साक्षी ने कहा, स्त्र् त्र्अब ट्रेनिंग पूरे जोर शोर से चल रही है और मुझे भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। स्त्र् स्त्र्

मैट में वापसी के बारे में उन्होंने कहा, स्त्र् त्र्मैट पर खेलना सबसे अच्छा अहसास है। मैं जिस खेल को खेलती हूं, उसी की वजह से यहां तक पहुंची हूं और मुझे ऐसा करके शांति मिलती है। स्त्र् स्त्र्

साक्षी ने कहा कि उन पर काफी दबाव था क्योंकि उनसे एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक की उम्मीद थी।

Share it
Top