Home » खेल खिलाड़ी » कुंबले दस्तावेजः कोच को कप्तान की फीस का 60 प्रतिशत मिलना चाहिए

कुंबले दस्तावेजः कोच को कप्तान की फीस का 60 प्रतिशत मिलना चाहिए

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:23 Jun 2017 7:41 PM GMT

कुंबले दस्तावेजः कोच को कप्तान की फीस का 60 प्रतिशत मिलना चाहिए

Share Post

नई दिल्ली, (भाषा)। भारत के पूर्व मुख्य कोच अनिल कुंबले ने अनुबंधों के पुनर्ग"न को लेकर बीसीसीआई को जो 19 पन्ने का प्रस्ताव दिया था उसमें वेतन को सबसे अधिक तरजीह दी गई थी और उन्होंने मांग की थी कि मुख्य कोच की कमाई कप्तान की अनुमानित कमाई का 60 प्रतिशत होनी चाहिए। दस्तावेज में साथ ही आईपीएल से राष्ट्रीय कोचों की कमाई का समर्थन किया गया था जिससे कि उनकी आय में इजाफा होगा लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह
स्त्रहितों का टकराव स्त्र् है या नहीं।कुंबले ने साथ ही सुझाव दिया था कि खिलाड]ियों के केंद्रीय अनुबंध का 20 प्रतिशत हिस्सा त्र्वैरिएबल पे स्त्र् होना चाहिए जो उनके स्त्रफिटनेस स्तर स्त्र् पर आधारित हो। पीटीआई को कुंबले के इस प्रस्तुतिकरण की प्रति मिली है जो उन्होंने 21 मई को आईपीएल फाइनल के दौरान प्रशासकों की समिति ःसीओएः को सौंपा था। त्र्भारतीय क्
dिरकेट टीम से जुड़े लोगों के वेतन और अनुबंध का पुनर्ग"न स्त्र् शीर्षक वाले इस दस्तावेज के 12वें पन्ने में कुंबले ने सहायक स्टाफ के वेतन में इजाफे का प्रस्ताव दिया है। बिंदू संख्या 10 द सजेस्टेड चेंजः एनेबलर्स के अंतर्गत पूर्व भारतीय कप्तान ने चार कालम का चार्ट दिया है। कुंबले ने एनेबलर्स शब्द का इस्तेमाल सहयोगी स्टाफ के लिए किया है।
कुंबले ने साढ़े छह करोड़ के मौजूदा वेतन को बढ़ाकर साढ़े सात करोड़ रूपये करने का सुझाव दिया है और स्त्रटिप्पणी स्त्र् कालम में लिखा हैः कप्तान की अनुमानित आय का 60 प्रतिशत। टीम के प्रदर्शन के आधार पर अपने वेतन का 30 प्रतिशत वैरिएबल बोनस का पात्र।

Share it
Top