Home » खेल खिलाड़ी » मैरीकाम बाहर, चार मुक्केबाज मंगोलिया मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

मैरीकाम बाहर, चार मुक्केबाज मंगोलिया मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:23 Jun 2017 7:42 PM GMT

मैरीकाम बाहर, चार मुक्केबाज मंगोलिया मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

Share Post

नई दिल्ली, (भाषा)। पांच बार की विश्व् चैम्पियन मुक्केबाज एम सी मैरीकाम ः51 किग्राः की वापसी निराशाजनक तरीके से समाप्त हुई और वह मंगोलिया के उलानबटोर में चल रहे उलानबटोर कप के द्रार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गयी जबकि तीन पुरूष और एक महिला मुक्केबाज सेमीफाइनल में पहुंच गये।

एक साल के बाद वापसी कर रही मैरीकाम द्रार्टरफाइनल में कोरिया की चोल मि बांग से सर्वसम्मत फैसले में हार गयी। ओलंपिक कांस्य पदकधारी इस 34 वर्ष की मुक्केबाज को लंबे कद की अपनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ काफी परेशानी हुई और उन्हें एक बार अत्यधिक झुकने के लिए चेतावनी भी दी गयी। मैरीकाम इसके बाद फिर से लाइट फ्लाईवेट 48 किग्रा वर्ग में भाग लेंगी और नवंबर में होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप और अगले साल होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों पर ध्यान लगायेंगी। हालांकि एशियाई युवा रजत पदकधारी अंकुश दहिया ः60 किग्राः, स्ट्रैनद्जा मेमोरियल स्वर्ण पदकधारी मोहम्मद हसमुद्दीन ः56 किग्राः, किंग्स कप के स्वर्ण पदकधारी के श्याम कुमार ः49 किग्राः और प्रियंका चौधरी ः60 किग्राः ने क्dरमशः पुरूष और महिला वर्ग के अपने द्रार्टरफाइनल मुकाबले जीतकर पदक दौर में प्रवेश किया।

अंकुश ने मंगोलिया के दुलगुन ओयुनचिमेग को पराजित किया जबकि प्रियंका ने रूस की एलेक्सांद्रा ओड&िना पर जीत दर्ज की।

अंकुश अब अंतिम चार में रूस के राद्ना सिबिकोव से भिड़ेंगे। वहीं प्रियंका की भिड़ंत कोरिया की हये सोंग चोए से होगी। हसमुद्दीन ने अंतिम आ" में चीन के मा जिन मिंग और श्याम कुमार ने मंगोलिया के एंखमंदाख खारखु को पराजित किया। दुर्येधन सिंह ः69 किग्राः द्रार्टरफाइनल में मंगोलिया के बायम्बा-अर्डेन ओटगोनबटार से हारकर बाहर हो गये। महिला वर्ग में कलावंती ः75 किग्राः भी रूस की लियूबोव लुसुपोवा से पराजित हो गयी। आज के परिणाम के बाद एक महिला और चार पुरूष सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं। कल राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदकधारी एल देवेंद्रो सिंह ः52 किग्राः ने अंतिम चार में जगह बनाकर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय पदक पक्का किया। देवेंद्रो ने पिछले साल फ्लाईवेट में खेलना शुरू किया था, उन्होंने कल रूस के दिमित्राि युसुपोव को पराजित किया था।

Share it
Top