Home » खेल खिलाड़ी » स्मृति, मिताली की मदद से भारत ने इंग्लैंड को 35 रन से हराया

स्मृति, मिताली की मदद से भारत ने इंग्लैंड को 35 रन से हराया

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:24 Jun 2017 5:54 PM GMT

स्मृति, मिताली की मदद से भारत ने इंग्लैंड को 35 रन से हराया

Share Post

डर्बी, भाषा , भारतीय महिला क्dिरकेट टीम ने शीर्ष क्dरम के बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन के बूते आज यहां इंग्लैंड पर 35 रन की आसान जीत से आईसीसी महिला क्dिरकेट कप में अपना अभियान शानदार तरीके से से शुरू किया।

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद स्मृति मंधाना ने 72 गेंद में 90 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत भारत ने तीन विकेट पर 281 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

स्मृति ने पूनम राउत ः134 गेंद में 86 रनः के साथ पहले विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी निभायी जिसके बाद मिताली राज ः 71 रनः ने वनडे में लगातार सातवां अर्धशतक पूरा किया। मिताली ने अपनी पिछली छह वनडे पारियों में नाबाद 62, 54, नाबाद 51, नाबाद 73, 64 और नाबाद 70 रन बनाये हैं।

भारत ने इंग्लैंड की पूरी टीम को 15 गेंद रहते 246 रन पर समेट दिया। यह पिछले पांच वर्षों में भारत की इंग्लैंड पर पहली जीत है, इससे पहले उन्हें उनके खिलाफ पिछले सभी छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।

जीत के लिए 282 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम बड़ी साझेदारियां नहीं बना सकी जिसमें सिर्फ मध्यक्dरम बल्लेबाज फ्रान विल्सन ने 102 गेंद में 81 रन की पारी खेली और वह टीम के लिए शीर्ष स्कोरर रहीं। उनका रन आउट होना मैच का टन&िंग प्वाइंट रहा क्योंकि तब वह क्dरीज पर थी तो इंग्लैंड की टीम अच्छी स्थिति में दिख रही थी।

आफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 47 रन देकर तीन विकेट झटके।

टैमी ब्यूमोंट ः14 और सारा टेलर ः22ः ने आ" ओवर में 33 रन जोड़कर अच्छी शुरूआत करायी लेकिन शिखा पांडे ने सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और दीप्ति शर्मा ने नटाली स्किवर ः18ः को आउट किया जिससे इंग्लैंड ने 18वें ओवर में 67 रन के अंदर तीन विकेट खो दिये।

हीथर नाइट ः46ः और विल्सन ने टीम को 100 रन तक पहुंचाया। लेकिन नाइट 32वें ओवर में हरमनप्रीत कौर द्वारा रन आउट हो गयीं।

तीन ओवर बाद डेनियल वाट को शर्मा ने आउट किया, तब तक इंग्लैंड ने अपनी आधी टीम गंवा दी।

विल्सन ने कैथरीन ब्रंट ः24ः के साथ मिलकर 62 रन की भागीदारी की लेकिन दोनों के रन आउट होने से इंग्लैंड की उम्मीदें टूट गयीं।

इससे पहले इंग्लैंड ने कंट्री ग्राउंड में टास जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन स्मृति और पूनम ने उनकी शुरूआती विकेट झटकने की उम्मीद तोड़ते हुए 26.5 ओवर तक साझेदारी की।

स्मृति ने जहां शुरू से ही आक्dरमण किया, वहीं पूनम ने दूसरे छोर उनका अच्छा साथ निभाया। स्मृति को जनवरी में महिलाओं की बिग बैश के दौरान लगी चोट से उबरने के बाद अंतिम समय में टीम में शामिल किया गया था।

इससे टीम ने 10 ओवर में 59 रन बनाये। हालांकि अगले 10 ओवर में थोड़े धीमे रन बने और 20 ओवर में टीम बिना विकेट गंवाये 97 रन पर पहुंच गयी।

स्मृति अपने शतक से चूक गयीं और 27वें ओवर में आउट हो गयीं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और दो छक्के जड़े।

कप्तान मिताली फिर बल्लेबाजी करने उतरी और पूनम के साथ उन्होंने टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। मिताली ने आउट होने से पहले अपनी 73 गेंद की पारी में आ" चौके जमाये।

Share it
Top