Home » खेल खिलाड़ी » कानपुर : फाइव-ए-साइड हॉकी प्रतियोगिता आज शुरु

कानपुर : फाइव-ए-साइड हॉकी प्रतियोगिता आज शुरु

👤 Veer Arjun | Updated on:11 Sep 2019 4:04 AM GMT

कानपुर : फाइव-ए-साइड हॉकी प्रतियोगिता आज शुरु

Share Post

कानपुर । हाकी एकेडमी कानपुर व हाकी कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में बालको की फाइव-ए-साइड राज्य स्तरीय कैशमनी हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन ग्रीनपार्क में बुधवार से प्रारम्भ होगी। तीन दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता की जानकारी सचिव पाल देवेन्द्र ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 16 टीमें शिरकत करेंगी। यह प्रतियोगिता लीग कम नाक आउट पर आधारित होगी।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन कानपुर के मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि प्रतियोगिता के विजेता टीम को नगद 15 हजार रुपये का पुरुस्कार प्रदान किया जाएगा। वहीं प्रतियोगिता के स्पान्सर सुपीरियर स्पिट्रिस के अध्यक्ष अरविन्द त्रिवेदी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में ओलम्पियन रविन्द्र पाल भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए ग्रीनपार्क में रहेंगे।

जबकि हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचन्द्र के छोटे बेटे देवेन्द्र ध्यानचन्द्र भी मौजूद रहेंगे। प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला 13 सितम्बर को ग्रीनपार्क में खेला जाएगा। विजेता टीम को पुरुस्कृत करने के लिए खेल निदेशक आर.पी. सिंह भी आ सकते हैं। पत्रकार वार्ता में नगर निगम के खेल प्रशिक्षक जफर आलम, अशोक सिंह व उमाशंकर के साथ ही सर्वेश तिवारी भी मौजूद रहें।

Share it
Top