Home » खेल खिलाड़ी » वेस्ट जोन फेंसिंग के लिए मप्र टीम में 24 खिलाड़ी चयनित

वेस्ट जोन फेंसिंग के लिए मप्र टीम में 24 खिलाड़ी चयनित

👤 Veer Arjun | Updated on:11 Sep 2019 4:51 AM GMT

वेस्ट जोन फेंसिंग के लिए मप्र टीम में 24 खिलाड़ी चयनित

Share Post

भोपाल। मध्यप्रदेश फेंसिंग सीनियर टीम के लिए हुए सिलेक्शन ट्रायल में 24 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ियों में 17 खिलाड़ी म. प्र. फेंसिंग अकादमी के हैं। शेष खिलाड़ी अन्य जिलों से चयनित हुए हैं। म. प्र. की यह टीम नासिक (महाराष्ट्र) में 13 से 15 सितंबर तक खेली जाने वाली वेस्ट जोन फेंसिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी तथा संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ. एस. एल. थाउसेन ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी है और उन्हें चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

टीम का चयन म. प्र. एडहॉक बॉडी के निर्देशन में रविवार को चयन ट्रायल में हुआ। म.प्र. की यह टीम 12 सितंबर को नासिक के लिए रवाना होगी।

चयनित खिलाड़ी

ईपी सीनियर बालक टीमः- अमित सिंह गुसाई, अंकुर जैन, शंकर पांडेय और अंकित बोर्डे (भोपाल)।

बालिकाः- अरुणिमा श्रीवास्तव, खुशी दाभाड़े, अंजलि बाथरे और पूजा दांगी (राजगढ़)।

सेबर बालकः- सोहन गवई, सौरभ मिश्रा, सात्विक सिंह और शौर्य (ग्वालियर)।

सेबर बालिकाः- पूर्णा (सागर), रक्षा (टीकमगढ़), रिया गर्ग और कनिका मिश्रा (दोनों भोपाल)।

फोइल बालकः- टी. साई संकेत, हर्षल भक्ते, सत्यम भटेले और उत्कर्ष मिश्रा (ग्वालियर)।

फोइल बालिकाः- निशा तायडे, सृष्टि सेन, प्रेरणा और काव्या (ग्वालियर)।

Share it
Top