Home » खेल खिलाड़ी » भारतीय फुटबॉल टीम ने कतर टीम को ड्रॉ पर रोका

भारतीय फुटबॉल टीम ने कतर टीम को ड्रॉ पर रोका

👤 Veer Arjun | Updated on:11 Sep 2019 8:10 AM GMT

भारतीय फुटबॉल टीम ने कतर टीम को ड्रॉ पर रोका

Share Post

भारतीय फुटबॉल टीम ने कतर टीम को ड्रॉ पर रोकाखेल डेस्क. भारतीय फुटबॉल टीम ने फीफा वर्ल्ड कप-2022 क्वालिफायर टूर्नामेंट मुकाबले में मंगलवार को मेजबान कतर के खिलाफ मैदान पर उतरी. भारतीय फुटबॉल टीम ने इस मैच में शानदार खेल दिखाया.

भारतीय टीम को भले ही मैच में जीत न मिली हो लेकिन कतर जैसी मजबूत टीम के आगे भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया. इस वजह से भारतीय टीम मुकाबला ड्रॉ कराने में कामयाब रही.

कतर की फुटबॉल टीम एशिया की सबसे मजबूत टीम है. ऐसे में अपने स्टार खिलाड़ी सुनील छेत्री के बिना मैदान पर उतरी भारतीय फुटबॉल टीम के डिफेंडरों ने कतर को बढ़त बनाने से रोके रखा. छेत्री बुखार के कारण इस मैच में नहीं उतरे.

सुनील छेत्री की जगह कप्तानी कर रहे संदेश झिंगान ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और डिफेंस में टीम के लिए बड़ा योगदान दिया. मैच के पहले हाफ टाइम में दोनों टीम एक भी गोल नहीं कर सकी.

मैच के पहले हाफ में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने कई बार आक्रमक खेल दिखाते शानदार मूव बनाए. लेकिन इसके बावजूद दोनों टीम के खिलाड़ी गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए. भारतीय टीम दूसरे हाफ में थोड़ी ज्यादा आक्रामक दिखी.

Share it
Top