Home » खेल खिलाड़ी » इस सत्र के बाकी बचे टूर्नामेंटों में हिस्सा नहीं लेंगे केविन एंडरसन

इस सत्र के बाकी बचे टूर्नामेंटों में हिस्सा नहीं लेंगे केविन एंडरसन

👤 Veer Arjun | Updated on:12 Sep 2019 4:47 AM GMT

इस सत्र के बाकी बचे टूर्नामेंटों में हिस्सा नहीं लेंगे केविन एंडरसन

Share Post

जोहानसबर्ग । दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी केविन एंडरसन इस सत्र के बाकी बचे टूर्नामेंटों में हिस्सा नहीं लेंगे। एंडरसन दाएं घुटने की चोट से उबर रहे हैं।

एंडरसन ने कहा कि मैंने अपनी टीम के साथ बात की है, चिकित्सकों के साथ परामर्श किया है और हमने फैसला किया है कि सबसे अच्छा यही होगा कि हम बाकी के सत्र में ऑफ लें और 2020 के लिए तैयारी शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से मुझे ठीक होने का अधिक समय मिलेगा जिससे मेरा प्रदर्शन भी बेहतर होगा।

उल्लेखनीय है कि एंडरसन ने जुलाई में हुए साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के बाद से किसी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है। उन्हें विंबलडन के तीसरे दौर में हार झेलनी पड़ी थी। एंडरसन इस साल अमेरिका ओपन में भी नहीं खेले थे। 2017 में उन्होंने अमेरिका ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी, जहां उन्हें स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

Share it
Top