Home » खेल खिलाड़ी » देश की बेटियां होंगी पद्म अवॉर्ड से सम्मानित, खेल मंत्रालय ने भेजे ये 9 नाम

देश की बेटियां होंगी पद्म अवॉर्ड से सम्मानित, खेल मंत्रालय ने भेजे ये 9 नाम

👤 Veer Arjun | Updated on:12 Sep 2019 9:38 AM GMT

देश की बेटियां होंगी पद्म अवॉर्ड से सम्मानित, खेल मंत्रालय ने भेजे ये 9 नाम

Share Post

भारतीय खेल के इतिहास में आज का दिन बेहद खास है. पहली बार खेल मंत्रालय ने वो कर दिखाया है जो आज से पहले कभी नहीं हुआ ।

खेल मंत्रालय ने पहली बार देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिए पद्म विभूषण के लिए महिला एथलीट के नाम की सिफारिश की है. सिर्फ यही नहीं खेल मंत्रालय ने कुल 9 एथलिट्स के नाम पद्म पुरस्कारों के लिए भेजे हैं. खास बात है कि ये सभी नाम सिर्फ देश की उन बेटियों के हैं जिन्होंने भारत का नाम विश्व पटल पर ऊंचा किया है.

खेल मंत्रालय ने इसके लिए छह बार की वर्ल्ड चैंपियन महिला मुक्केबाज मैरी कॉम के नाम का प्रस्ताव गृह मंत्रालय में पद्म विभूषण के लिए भेजा है. मैरीकॉम इससे पहले 2013 में पद्म भूषण और 2006 में पद्म श्री से सम्मानित हो चुकी हैं. इस बार पद्व विभूषण के लिए उनका नाम प्रस्तावित किया है.

खेल मंत्रालय ने भेजे ये नाम

खेल मंत्रालय ने इस बार पीवी सिंधु का नाम पद्म भूषण के लिए भेजा है. ये भारत का तीसरा सबसे बड़ा पुरस्कार है. इससे पहले 2017 में भी उनका नाम भेजा गया था मगर उसका चयन नहीं हुआ था.

वहीं पीवी सिंधु और मैरी कॉम के अलावा 7 महिला खिलाड़ियों के नाम भेजे गए हैं. इसमें कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट, टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा, महिला क्रिकेट टीम टी20 की कप्तान हरमनप्रीत, कौर, हॉकी कैप्टन रानी रामपाल, पूर्व शूटर सुमा शिरूर और पर्वतारोही जुड़वा बहनें ताशी और नुगंशी मलिक का नामों की सिफारिश की गई है. वहीं अगले साल नामों की घोषणा अगले साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर किया जाएगा.

इन पुरूष खिलाड़ियों को मिला पद्म विभूषण

देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान हासिल करने वालों में अबतक सिर्फ तीन पुरूष खिलाड़ी ही शामिल रहे हैं. इसमें शतरंज के खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पर्वतारोही सर एडमंड हिलेरी शामिल हैं.

Share it
Top