Home » खेल खिलाड़ी » स्टीव स्मिथ ने लगाया 10 वां अर्धशतक, कई रिकॉर्ड हुए चकनाचूर

स्टीव स्मिथ ने लगाया 10 वां अर्धशतक, कई रिकॉर्ड हुए चकनाचूर

👤 Veer Arjun | Updated on:14 Sep 2019 5:22 AM GMT

स्टीव स्मिथ ने लगाया 10 वां अर्धशतक, कई रिकॉर्ड हुए चकनाचूर

Share Post

स्टीव स्मिथ ने लगाया 10 वां अर्धशतक, कई रिकॉर्ड हुए चकनाचूरखेल डेस्क. एशेज सीरीज दुनिया की सबसे दिलचस्प खेल प्रतिस्पर्धाओं में से एक है. इस सीरीज के रोमांच का अंदाजा इस बात से लगा लीजिए लोग इसका इतनी बेसब्री से इंतजार करते है जैसे कि फैंस भारत-पाकिस्तान मैच का करते है.

इस वक्त एशेज सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. लेकिन इस बार की एशेज सीरीज में बॉल टैम्पिरिंग मामले में बैन के बाद मैदान पर वापसी कर रहे स्टिव स्मिथ ने अद्भुत खेल दिखाया.

एशेज 2019 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्मिथ का बल्ला आग उगल रहा है. आखिरी टेस्ट मैच में भी उनके बल्ले से रन निकलने का सिलसिला यूं ही जारी है. इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्मिथ ने पहली पारी में 145 गेंदों में 80 रन बनाए.

स्टीव स्मिथ के करियर का यह 27वां अर्धशतक था. जिसे उन्होंने 90 गेंदों में 5 चौके व 1 छक्के की मदद से पूरा किया. इसी के साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं.

जैक लीच की गेंद पर छक्का लगाते हुए स्मिथ ने एशेज का लगातार 10वां अर्धशतक जड़ा. इसी के साथ स्मिथ किसी एक टीम के खिलाफ लगातार 10 टेस्ट अर्धशतक जमाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए.

स्मिथ ने पाकिस्तान के इंजमाम उल हक को पीछे छोड़ दिया है. इंजमाम ने इससे पहले लगातार फिफ्टी प्लस का स्कोर 9 बार बनाया था. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के ही खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाए हैं.

स्मिथ ने साल 2019 में सबसे ज्यादा 50+ टेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड भी अपने खाते में दर्ज कर लिया. स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक को पीछे छोड़ा जिन्होंने इस साल 7 पारियों में 5 बार 50 प्लस के स्कोर बनाए हैं.

इसके साथ ही स्मिथ ने इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. सीरीज में 715 रन बनाते ही उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ दिया. जिन्होंने 2003 में इंग्लैंड में 714 रन बनाए थे.

उन्होंने दूसरी बार एक टेस्ट सीरीज में 700 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं. वे सर एवर्टन वीक्स, सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा के बराबर आ गए हैं. यह रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम हैं जिन्होंने 5 बार टेस्ट सीरीज में 700 प्लस रन बनाए थे.

Share it
Top