Home » खेल खिलाड़ी » एडिडास ने लांच की एथलेटिक्स फ्रेंचाइजी वीआरसीटी जैकेट

एडिडास ने लांच की एथलेटिक्स फ्रेंचाइजी वीआरसीटी जैकेट

👤 Veer Arjun | Updated on:15 Sep 2019 5:58 AM GMT

एडिडास ने लांच की एथलेटिक्स फ्रेंचाइजी वीआरसीटी जैकेट

Share Post

नई दिल्ली । प्रसिद्ध स्पोर्ट्सवियर कंपनी एडिडास ने एक नई एथलेटिक्स फ्रेंचाइज़ी वीआरसीटी जैकेट यहां लांच किया। वीआरसीटी जैकेट के लांच के अवसर पर एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय हेप्टाथलन खिलाड़ी स्वप्ना बर्मन, स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल और मुक्केबाज सिमरनजीत कौर भी मौजूद थीं। तीनों एथलीटों ने इस अवसर पर न केवल एथलीट के रूप में अपने सफर के बारे में बताया बल्कि खुद के प्रति इमानदर होने पर जोर दिया जिसका उनकी सफलता में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

इस अवसर पर स्वप्ना ने कहा कि मैं एडिडास के साथ कम्पनी के वीआरसीटी जैकेट पर काम कर बेहद खुश हूं क्योंकि यह मेरे अधूरेपन को स्वीकार करने और उस पर नाज करने का अवसर देता है।

वहीं, एडिडास इंडिया के सीनियर मार्केटिंग डायरेक्टर मनीष साप्रा ने कहा कि एडिडास के प्रोडक्ट और कैम्पेन ने हमेशा एथलीटों का हौसला बढ़ाया है। आज के युवाओं को जिन्हें हम क्रिएटर कहते हैं वे अपनी क्रिएटिवीटी और अपना व्यक्तित्व सामने रखने के अवसर चाहते हैं। वीआरसीटी जैकेट के जरिये आज के युवा अपने जीवन की सच्ची आस्था का प्रदर्शन करेंगे।

बता दें कि इस वीआरसीटी ने नया आइकनिक डिज़ाइन तैयार कर क्लासिक बाम्बर एस्थेटिक के साथ आधुनिक फिट दिया है। जैकेट फ्लेक्सिबल है और हल्के मटीरियल का बना है इसलिए अधिक से अधिक मूवमेंट की आजादी देता है। साथ ही इसका कोमल डबल फैब्रिक इसे पूरे साल पहनने योग्य बनाता है। एजेंसी

Share it
Top