Home » खेल खिलाड़ी » कश्मीर के युवाओं को खेल से जोड़ेंगे : किरण रिजिजू

कश्मीर के युवाओं को खेल से जोड़ेंगे : किरण रिजिजू

👤 Veer Arjun | Updated on:15 Sep 2019 10:38 AM GMT

कश्मीर के युवाओं को खेल से जोड़ेंगे : किरण रिजिजू

Share Post

जम्मू कश्मीर इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इस बार जम्मू कश्मीर के युवाओं को लेकर केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने बड़ा बयान दिया है.

किरण रिजिजू ने कहा है कि कश्मीर के युवा खेलना चाहते हैं, लेकिन पुराने लोग उन्हें डिस्टर्ब करते हैं. सरकार कश्मीर के युवाओं को खेल की तारीफ जागरूक करने के लिए पूरी प्लानिंग कर रही है. वो खेलेंगे तो उनका ध्यान इधर उधर नहीं भटकेगा.

आज राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जल मंत्रालय की ओर से आयोजित नमामि गंगे द ग्रेट गंगा रन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ये बात कही. सुबह 6 बजे इस मैराथन को केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू और जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कल काफी कश्मीर के युवा मेरे पास आए थे. उन्हें खेलने नहीं दिया जा रहा. पुराने लोग उनके खेल में अड़चने पैदा कर रहे हैं. कश्मीर का युवा अब खेलना चाहता है.

उन्होंने आगे कहा कि हमारा विचार है कि सभी को साथ लेकर चलें. इसके लिए पूरी प्लानिंग के तहत काम हो रहा है. वहां के गांव और शहरों में युवा भी दौड़ेंगे-खेलेंगे. खेल कूद में बिजी रहने से दिमाग कहीं और भटकेगा भी नहीं.

मैराथन का मकसद बड़ा

उन्होंने कहा कि इस नैराथन का मकसद काफी बड़ा है. इस देश के लिए गंगा की अहमियत बेहद ज्यादा है. इसके लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया है.

नमामि गंगे से जुड़ने के लिए इस मैराथन में बच्चे, बड़े, बुजुर्ग हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया. ये फिट इंडिया कैंपेन का भी बेहतरीन उदाहरण पेश कर रहा है.

वहीं कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा कि नमामि गंगे मिशन पीएम मोदी की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है. गंगा, यमुना और सहायक नदियों को पवित्र बनाने के लिए ये सरकार के प्रयास हैं.

हालांकि सरकार के ये प्रयास जनता के सहयोग के बिना पूरे नहीं हो सकते. जनता को इस मिशन से जोड़ने के लिए ही द ग्रेट गंगा रन का आयोजन हुआ है.

Share it
Top