Home » खेल खिलाड़ी » चाइना ओपन के दूसरे दौर में पहुंची सात्विक-पोनप्पा की जोड़ी

चाइना ओपन के दूसरे दौर में पहुंची सात्विक-पोनप्पा की जोड़ी

👤 Veer Arjun | Updated on:18 Sep 2019 4:54 AM GMT

चाइना ओपन के दूसरे दौर में पहुंची सात्विक-पोनप्पा की जोड़ी

Share Post

चांग्झू । सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी चाइना ओपन के मिश्रित युगल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गई है। सात्विक-पोनप्पा ने पहले दौर के मुकाबले में दुनिया के सांतवे नंबर की इण्डोनेशियाई जोड़ी प्रवीण जोर्डन और मेलाती देइवा को हराकर उलटफेर किया।

सात्विक-पोनप्पा ने एक गेम गंवाने के बावजूद 50 मिनट तक चले मुकाबले में प्रवीण-मेलाती की जोड़ी को 22-20 17-21 21-17 से हराकर 10 लाख डालर इनामी विश्व टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई।

जोर्डन और मेलाती की जोड़ी 2018 इंडिया ओपन सहित पांच फाइनल में जगह बना चुकी है लेकिन भारतीय जोड़ी ने उन्हें लगातार दबाव में रखते हुए जीत दर्ज की।

दूसरे दौर के मुकाबले में सात्विक-पोनप्पा की जोड़ी का सामना युकी जापानी जोड़ी केनेको और मिसाकी मात्सुतोमो और ऑयरलैंड के सैम मैगी तथा क्लो मैगी की जोड़ी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

Share it
Top