Home » खेल खिलाड़ी » स्पेन ने यूरो 2020 के लिए किया क्वालीफाई

स्पेन ने यूरो 2020 के लिए किया क्वालीफाई

👤 Veer Arjun | Updated on:16 Oct 2019 9:42 AM GMT

स्पेन ने यूरो 2020 के लिए किया क्वालीफाई

Share Post

नई दिल्ली। स्वीडन के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलने के साथ ही स्पेन ने यूरो 2020 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इसी के साथ स्पेन यूरोपीय टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाला छठा देश बन गया है.

स्पेन और स्वीडन के खिलाफ मैच काफी रोमांचक रहा. दोनों ही टीमों ने शुरूआत से ही आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया. हालांकि मध्यांतर तक दोनों ही टीमें गोल करने में सफल नहीं हो सकीं.

मैच का पहला गोल 50वें मिनट में आया. मार्कस बर्ग ने बेहतरीन गोल कर स्वीडन को 1-0 से आगे कर दिया.

एक समय लगा की स्पेन यह मैच हार जाएगा, लेकिन रोड्रिगो ने अतिरिक्त समय में गोल कर स्पेन को 1-1 की बराबरी दिला दी. इसके साथ ही मैच ड्रॉ के रूप में समाप्त हो गया और स्पेन ने अगले साल होने वाले यूरो 2020 के लिए क्वालीफाई कर लिया.

इस परिणाम के साथ, स्पेन अब आठ मैचों में से 20 अंकों के साथ क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में ग्रुप एफ में शीर्ष पर है जबकि स्वीडन 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.

रोड्रिगो का स्पेन के लिए यह आठवां गोल था. स्पेन का यह लगातार दूसरा ड्रॉ है. उसने इससे पहले नॉर्वे के साथ भी ड्रा खेला था. इस जीत के बाद स्पेन अंकतालिका में अपने ग्रुप-एफ में 20 अंकों के साथ टॉप पर है.

स्वीडन दूसरे और रोमानिया तीसरे नंबर पर है. स्पेन की टीम बल्जियम, इटली, रूस, पोलैंड और यूक्रेन के बाद यूरो-2020 फुटबाल टूनामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली छठी टीम बन गई है।

Share it
Top