Home » खेल खिलाड़ी » आईएसएल-6 : हैदराबाद को हराकर नॉर्थईस्ट यूनाइटेड शीर्ष पर पहुंची

आईएसएल-6 : हैदराबाद को हराकर नॉर्थईस्ट यूनाइटेड शीर्ष पर पहुंची

👤 Veer Arjun | Updated on:7 Nov 2019 8:47 AM GMT

आईएसएल-6 : हैदराबाद को हराकर नॉर्थईस्ट यूनाइटेड शीर्ष पर पहुंची

Share Post

हैदराबाद । फॉरवर्ड मेक्सी बरेरो के द्वारा पेनाल्टी पर 86वें मिनट में किए गए गोल की मदद से नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने यहां बालायोगी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के अपने चौथे मैच में मेजबान हैदराबाद एफसी को 1-0 से हरा दिया।

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की चार मैचों में यह दूसरी जीत है और टीम के अब आठ अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड इस सीजन में अब तक अपराजित चल रही है। वहीं, हैदराबाद की चार मैचों में यह तीसरी हार है और टीम नौवें नंबर पर बरकरार है।

बुधवार रात खेले गए मुकाबले में पहले हाफ में दोनों टीमों ने करीब 8000 दर्शकों की मौजूदगी में अच्छा खेल दिखाया और अपने डिफेंस को मजबूत करते हुए कुछ अहम आक्रमण किए। लेकिन दोनों ही टीमें बढ़त हासिल नहीं कर सकी। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने कॉर्नर से मुकाबले की शुरूआत की। लेकिन वह इस कॉर्नर को भुना नहीं पाई। 12वें मिनट में मेजबान टीम के गुरतेज सिंह को मेहमान टीम के मार्टिन चावेस को पीछे से गिराने के कारण पीला कार्ड दिखाया गया।

25वें मिनट में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की टीम 1-0 की बढ़त लेते चूक गई। अभिषेक हाल्दर ने बॉक्स से बाहर से गेंद को मार्को स्टानकोविक को थमाया। लेकिन आस्ट्रियाई मिडफील्डर स्टानकोविक बॉल को नेट में डालने से कुछ इंचों से चूक गए। 32वें मिनट में मेजबान हैदराबाद भी मैच में खाता खोलने से चूक गई। मेजबान टीम के लिए शंकर संपिंगराज ने अपने दाएं छोर से बॉल को गनी अहमद गिगम को थमाया। गनी ने तेजी से बॉल को अपने नियंत्रण में लिया और शॉट लगाया, जोकि क्रॉस बार के ऊपर से निकल गया।

इसके चार मिनट बाद ही चावेस के पास नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को बढ़त दिलाने का सबसे अच्छा मौका आया। लेकिन उरुग्वे के खिलाड़ी चावेस का यह शॉट वाइड चला गया और हाफ टाइम की समाप्ति तक दोनों टीमें बढ़त हासिल नहीं कर पाई। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड का घर के बाहर यह लगातार पांचवां मैच है, जिसमें टीम पहले हाफ में एक भी गोल नहीं खाई है।

दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद हैदराबाद के लिए कमलजीत ने रीगन सिंह के बेहतरीन शॉट को रोककर मेहमान टीम को खाता खोलने से महरूम कर दिया। 61वें मिनट में रीडम लांग भी नॉथईस्ट यूनाइटेड को बढ़त नहीं दिला पाए। इस सीजन में अब तक दो गोल दाग चुके मिडफील्डर रीडम का शॉट गोल पोस्ट से दूर चला गया। 69वें मिनट में हैदराबाद ने गनी अहमद को बाहर भेजकर साहिल को मैदान पर बुलाया। 76वें मिनट में हैदराबाद के अभिषेक हाल्दर को पीला कार्ड दिखाया गया।

मैच का अंतिम 10 मिनट नाटकीय अंदाज में बीता। 84वें मिनट में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को पेनाल्टी हासिल हुआ। हैदराबाद के शंकर 18 गज के बॉक्स में गेंद को हाथ से छू बैठे, जिस पर कि मेहमान टीम को पेनाल्टी मिला। अर्जेंटीना के फॉरवर्ड मेक्सी बरेरो ने इस पेनाल्टी को गोल में बदलकर नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 1-0 की बढ़त दिला दी। मैच में बढ़त लेने के बाद नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने इस बढ़त को दोगुना करने के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए। लेकिन नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को एक गोल से ही संतोष करना पड़ा और उसने 1-0 से मुकाबला जीतकर तीन अंक अपने खाते में जोड़ दिए। हिस

Share it
Top