Home » खेल खिलाड़ी » बांग्लादेश को गंभीरता से लेगी भारतीय टीम : विराट कोहली

बांग्लादेश को गंभीरता से लेगी भारतीय टीम : विराट कोहली

👤 mukesh | Updated on:13 Nov 2019 10:35 AM GMT

बांग्लादेश को गंभीरता से लेगी भारतीय टीम : विराट कोहली

Share Post

टेस्ट रैंकिंग में नम्बर एक पर बना रहा असली चुनौती

इंदौर। भारत-बांग्लादेश के बीच गुरुवार, 14 नवम्बर से दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला शुरू होने वाली है। इस श्रृंखला का पहला मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा। श्रृंखला शुरू होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि हम किसी भी विपक्षी टीम को कमजोर नहीं मानते। टेस्ट मैच में भारतीय टीम बांग्लादेश को गंभीरता से लेगी। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों के सामूहिक प्रयासों से भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर बनी हुई है। यहां बने रहना टीम के लिए असली चुनौती है।

बता दें कि इंदौर में पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए दोनों टीमें सोमवार को ही इंदौर पहुंच गई थी। मंगलवार और बुधवार को यहां दोनों टीमों ने जमकर अभ्यास किया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को इंदौर में टेस्ट श्रृंखला को लेकर अपनी टीम की रणनीति मीडिया से साझा की। उन्होंने कहा कि हमारी बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी हमेशा से ही मजबूत रही थी, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में तेज गेंदबाजी भी मजबूत हुई, जिससे हमारी टीम को नंबर वन बनने में मदद मिली। हमारे तेज गेंदबाजों को किसी भी तरह की पिच पर विपक्षी तेज गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन करने का विश्वास है। वे विपक्षी बल्लेबाजों की कमर तोडऩे में कोई कसर नहीं छोड़ते।

उन्होंने कहा कि मारे तेज गेंदबाजी आक्रमण का प्रदर्शन टीम के लिए वरदान साबित हो रहा है। । जसप्रीत बुमराह घातक गेंदबाज हैं, लेकिन चोट के कारण वह अभी नहीं खेल रहे हैं। इसके बावजूद उमेश यादव, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज टीम में हैं, जो लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय टीम के पास बल्लेबाजी भी काफी मजबूत है और बांग्लादेश के प्रमुख गेंदबाज आईपीएल खेलते हैं, इसलिए हमारे बल्लेबाजों को उन्हें खेलने का अच्छा अनुभव है। हमारी टीम इस श्रृंखला में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top