Home » खेल खिलाड़ी » रॉयल एनफील्ड ने लान्च की क्लासिक 350

रॉयल एनफील्ड ने लान्च की क्लासिक 350

👤 manish kumar | Updated on:14 Nov 2019 1:16 PM GMT

रॉयल एनफील्ड ने लान्च की क्लासिक 350

Share Post

मिड साईज़ मोटरसाइकल सेगमेंट में ग्लोबल लीडर, रायल एनफील्ड, मोटरसाईक्लिंग की दुनिया में उपभोक्ताओं को ज्यादा उपलब्धता सुनिष्चित करने के लिए लगातार काम कर रही है। कंपनी ने हाल ही में अनेक अभियानों, जैसे 500 नए रायल एनफील्ड स्टूडियो स्टोर्स, आईकोनिक बुलेट 350 एवं 350ईएस के नए वैरिएंट्स के लान्च तथा वर्तमान मोटरसाइकल की ओनरषिप के ज्यादा किफायती खर्च के नए सर्विस अभियान के साथ उपलब्धता बढ़ाने के लिए काफी महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उपलब्धता बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, रायल एनफील्ड ने आज अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल - क्लासिक 350 के नए वैरिएंट्स के देषव्यापी लान्च की घोशणा की। नई क्लासिक 350 दो नए कलरवेज़ - प्योर ब्लैक एवं मर्करी सिल्वर में उपलब्ध होगी और यह नए ग्राफिक्स के साथ ब्लैक्ड आउट थीम में होगी। नई मोटरसाईकल में सिंगल चैनल एंटी-लाक ब्रेकिंग सिस्टम फ्रंट ब्रेक होगा। नई क्लासिक 350 रायल एनफील्ड के सभी स्टोरों पर 1,45,975 रु. (एक्स-षोरूम) में बुकिंग व टेस्ट राईड के लिए उपलब्ध होगी।

क्लासिक 350 ने एक दषक से ज्यादा समय से देश में मिड-साईज़्ड मोटरसाइक्लिंग सेगमेंट में रायल एनफील्ड के लिए एक्सेसिबिलिटी एवं एप्रोचेबल मोटरसाईकल्स की खोज को परिभाशित किया है। क्लासिक 350 फ्रेंचाईज़ी के लान्च के बाद से ही यह काफी सफल रही है और नए वैरिएंट्स के लान्च के साथ यह प्योर मोटरसाईक्लिंग की दुनिया में ज्यादा महत्वाकांक्षी इरादों वाले अपग्रेडर्स को लाने के लिए तैयार है।

नया क्लासिक 350 वैरिएंट नए युग के राईडर्स के स्टाईल के तुल्य है, जिसके माध्यम से वो प्योर मोटरसाईक्लिंग के अनुभव को अपनाते हैं। इस मोटरसाईकल में पूरी तरह से ब्लैक्ड आउट थीम - इंजन ब्लाक पर ब्लैक फिनिष, ब्लैक्ड आउट रिम्स एवं ब्लैक मिरर हैं, जो समकालीन मोटरसाईक्लिंग प्रेमियों को अपनी ओर आकर्शित करते हैं। नए वैरिएंट में सिंगल चैनल एबीएस फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है।

2008 में प्रस्तुत, रायल एनफील्ड क्लासिक द्वितीय विश्‍वयुद्ध के बाद के समय में ब्रिटिश मोटरसाईकल्स के रेट्रो लुक को श्रृद्धांजलि देती है। इस क्लासिक में 1950 की क्लासिक ब्रिटिश स्टाईलिंग के तत्वों का समावेयर किया गया है। यह सहज, सामंजस्यपूर्ण, अनुपातिक एवं फिनिष्ड है। रायल एनफील्ड के 346 सीसी के इंजन द्वारा पावर्ड, फ्रंट एवं रियर मडगार्ड, हेडलाईट केसिंग, फ्यूल टैंक, ओवल टूल बाक्स, एक्ज़ास्ट फिन, स्पीडोमीटर डायल, टेल लाईट असेंबली एवं हेडलैंप कैप के साथ रायल एनफील्ड क्लासिक द्वितीय विष्वयुद्ध के बाद ब्रिटिष मोटरसाईकल्स की मौलिक छवि के अनुरूप है।

Share it
Top