Home » खेल खिलाड़ी » भोपाल में होगा 25 हजार डॉलर की इनामी राशि वाला आईटीएफ वूमेन्स टूर्नामेंट

भोपाल में होगा 25 हजार डॉलर की इनामी राशि वाला आईटीएफ वूमेन्स टूर्नामेंट

👤 mukesh | Updated on:17 Nov 2019 5:05 AM GMT

भोपाल में होगा 25 हजार डॉलर की इनामी राशि वाला आईटीएफ वूमेन्स टूर्नामेंट

Share Post

खेल संचालक 19 नवम्बर को करेंगे शुभारंभ, तैयारियां पूर्ण

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित अरेरा क्लब पर आगामी 19 नवम्बर से 24 नवम्बर के बीच आयोजित 25 हजार डॉलर की इनामी राशि वाले इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) वूमेंस टूर्नामेंट की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। खेल और युवा कल्याण विभाग एवं अरेरा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट का 19 नवम्बर सुबह 9.00 बजे खेल संचालक डॉ. एसएल थाउसेन शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी शनिवार को टूर्नामेंट के मीडिया प्रभारी सागर श्रीवास्तव ने मीडिया की दी।

उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में 32 खिलाडिय़ों के बीच मैच खेले जायेंगे, जिसमें 20 खिलाड़ी एटीपी सीडिंग के रहेंगे। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा पॉइंट वाली खिलाड़ी इसमें रहेंगी । इसमें भारत की एटीपी रैंकिंग 181 अंकिता रैना भी जौहर दिखाएंगी। आईटीएफ की गाइडलाइन के अनुसार खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में विजेता को 50 पॉइंट मिलेंगे और उप विजेता को 30 पॉइंट मिलेंगे।

उन्होंने बताया कि क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के लिए भोपाल आ चुके हैं, जिनमें आठ खिलाड़ी प्रतियोगी बनेंगे। चार खिलाड़ी वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में लिए जा रहे हैं। क्वालीफाइंग के ड्रा शनिवार शाम को छह बजे अरेरा क्लब में टूर्नामेंट के चीफ रेफरी नितिन कन्नमबर के सुपरविजन में डाले गए। टूर्नामेंट के मैचे प्रात: 9:00 बजे से अरेरा क्लब के सेंटर कोर्ट में प्रारंभ होंगे। इस टूर्नामेंट के लिए कोर्ट नंबर 1 और 2 तथा 3 एवं 4 में नया सरफेस डाला गया है। अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों के मुकाबले में खेलने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तरीय पर तैयारियां की गई हैं।

भोपाल वासियों के लिए स्वर्णिम अवसर

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित इस टूर्नामेंट में चाइना, ग्रेट ब्रिटेन, जापान, थाईलैंड, यूक्रेन, जर्मनी, टर्की, बुल्गारिया, कजाकिस्तान और लतवानिया के नामचीन खिलाडिय़ों सहित भारत की स्टार खिलाड़ी प्रतिभा प्रदर्शन करेंगी, जिससे भोपाल वासियों को रूबरू होने का अवसर मिलेगा।

आईटीएफ का इतिहास

आईटीएफ (इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन) की स्थापना 1913 में की गई थी । विभिन्न राष्ट्रों की 211 टेनिस संस्थाएं आईटीएफ की सदस्य हैं। आईटीएफ विश्व में टेनिस की गवर्निंग बॉडी है जिसके द्वारा टेनिस के नियमों का संचालन, संधारण और नियमन किया जाता है। आईटीएफ के द्वारा डेविस कप, फेडरेशन कप, हापमेन कप जैसी अंतरराष्ट्रीय टीम स्पर्धाएं संचालित की जाती हैं। ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन एवं यूएस ओपन के साथ-साथ जूनियर्स एवं प्रोफेशनल महिला, पुरुष तथा सीनियर रैंकिंग का निर्धारण किया जाता है। वर्तमान में यूएसए के डेविड हगारी आईटीएफ के प्रेसिडेंट और भारत के अनिल खन्ना वाइस प्रेसिडेंट हैं। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top