Home » खेल खिलाड़ी » हैमिल्टन में खेला जा रहा इंग्लैंड-न्यूजीलैंड टेस्ट ड्रॉ की ओर

हैमिल्टन में खेला जा रहा इंग्लैंड-न्यूजीलैंड टेस्ट ड्रॉ की ओर

👤 mukesh | Updated on:2 Dec 2019 11:05 AM GMT

हैमिल्टन में खेला जा रहा इंग्लैंड-न्यूजीलैंड टेस्ट ड्रॉ की ओर

Share Post

हैमिल्टन। हैमिल्टन में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच यहां खेला जा रहा टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 34 ओवरों के खेल में 2 विकेट खोकर 96 रन बना लिए हैं। खेल समाप्त होने के समय कप्तान केन विलियम्सन 37 और रॉस टेलर 31 रन बनाकर क्रीज पर थे। न्यूजीलैंड अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 5 रन पीछे है। इससे पहले न्यूजीलैंड की पहली पारी के 375 रनों के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 476 रनों पर समाप्त हुई।

इंग्लैंड की पहली पारी 476 रनों पर समाप्त होने के बाद न्यूजीलैंड की दूसरी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जीत रावल को बगैर खाता खोले सैम कुर्रन ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके बाद टॉम लाथम और विलियम्सन ने पारी आगे बढ़ाई। अभी ये साझेदारी अच्छी हो रही थी कि क्रिस वोक्स ने लाथम को रूट के हाथों कैच करा दिया। लाथम केवल 18 रन बना सके। इसके बाद विलियम्सन और रॉस टेलर ने दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड को कोई सफलता हाथ नहीं लगने दी। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक विलियम्सन 37 (4 चौके) और टेलर 31 (4 चौके) रन बनाकर खेल रहे हैं।

इससे पहले इंग्लैंड ने तीसरे दिन के 5 विकेट पर 269 रनों के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। जो रूट और ओली पोप ने इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाया और टीम को मजबूत स्थिति में ले गए। रूट ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए शतक को दोहरे शतक में तब्दील किया। ये बतौर कप्तान उनका पहला दोहरा शतक है। उनके साथ ओली पोप ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की। इस साझेदारी को वेग्नर ने पोप को आउट कर तोड़ा। 75 के निजी स्कोर पर वेग्नर ने उन्हें जीत रावल के हाथों कैच कराया। पोप ने 202 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके लगाए। दोनों ने छठे विकेट के लिए 193 रनों की साझेदारी की।

पोप के आउट होने के कुछ देर बाद रूट भी आउट हो गए। रूट ने 441 गेंदों में 226 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 22 चौके और 1 छक्का लगाया। इन दोनों के विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड की बाकी टीम ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई और 476 रनों पर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड के लिए नील वेग्नर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। टिम साउदी ने 2 विकेट झटके।

Share it
Top