Home » खेल खिलाड़ी » उदयपुर में जुटेंगे शतरंज के शातिर

उदयपुर में जुटेंगे शतरंज के शातिर

👤 mukesh | Updated on:10 Dec 2019 11:16 AM GMT

उदयपुर में जुटेंगे शतरंज के शातिर

Share Post

उदयपुर. झीलों के शहर उदयपुर में 18 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक शतरंज के शातिर जुटेंगे. मौका होगा चेस इन लेकसिटी विंटर कप फीडे रेटिंग टूर्नामेंट का जिसमें देश के अलग-अलग कोनों से शतरंज के खिलाड़ी उदयपुर आएंगे. इस टूर्नामेंट में 1600 से कम रेटिंग वाले खिलाड़ी भाग ले सकेंगे और कुल 11 लाख रुपये के नकद पुरस्कारों का वितरण होगा. टूर्नामेंट के प्रति इतना उत्साह है कि 400 खिलाडिय़ों का पंजीयन अब तक हो चुका है.

चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में बुद्धिबल सेवा संस्थान, ऑल राजपूताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ भी मेजबानी निभा रहे हैं. टूर्नामेंट के सभी मैच न्यू भूपालपुरा स्थित ऑरबिट रिसॉर्ट में होंगे. चेस इन लेकसिटी के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने मंगलवार को बताया कि 3 दिवसीय इस प्रतियोगिता की कुल इनामी राशि 11 लाख रुपये है. इसके प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार क्रमश: 1 लाख 11 हजार, 71 हजार, व 40 हजार रुपये है. इन पुरस्कारों सहित प्रथम तीस स्थानों पर आने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा.

साथ ही फीडे रेटिंग 1200 से 1399 वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार क्रमश: 1 लाख 1 हजार, 60 हजार व 35 हजार रुपये है. इसमें प्रथम बीस स्थान पर आने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. इसी प्रकार फीडे रेटिंग 1000 से 1199 व अनरेटेड वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार क्रमश: 1 लाख, 55 हजार व 30 हजार रुपये है, इसमें प्रथम पन्द्रह स्थान पर आने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. इनके साथ-साथ अंडर 5, 7, 9, 11, 13 और 15 आयु वर्ग व महिला, वेटरन वर्ग में भी नकद पुरस्कार रखे गए हैं. इसमें कुल 124 पुरस्कार दिए जाएंगे. साथ ही प्रतियोगिता में टॉप 3 विद्यालयों को भी पुरस्कृत किया जाएगा.

उपाध्यक्ष डॉ. ओम साहू ने बताया कि अभी तक उक्त प्रतियोगिता में 400 खिलाडिय़ों का पंजीयन हो चुका है जिसमें से 100 से अधिक अन्तरराष्ट्रीय फीडे रेटेड खिलाड़ी हैं. प्रतियोगिता के मुख्य संरक्षक पार्षद देवेन्द्र साहू ने बताया कि प्रतियोगिता में देश के 25 राज्यों, प्रशासनिक सेवाओं से खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता मे प्रतियोगिता में फीडे रेटेड खिलाडिय़ों के साथ अनरेटेड खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे जो अपने बेहतर प्रदर्शन से अपनी फीडे रेटिंग को बढ़ा सकेंगे. अनरेटेड खिलाडिय़ों के लिए फीडे रेटिंग लेने का मौका रहेगा.

शहर के इच्छुक खिलाड़ी व विद्यालय अपनी प्रविष्टी लखारा चौक स्थित चेस इन लेकसिटी कार्यालय में करा सकते हैं. शहर के प्रतिभागियों के लिए आयोजकों की ओर से नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है. उक्त प्रतियोगिता की अन्य विस्तृत जानकारी भी आयोजन समिति द्वारा शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी. अभी तक प्राप्त प्रविष्टियों में गुजरात के हर्ष शर्मा प्रथम वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं. इनके अलावा राजस्थान जयपुर से राधेश्याम पालीवाल, लेकसिटी से अरमान अग्रवाल, कुनाल छाबड़ा, मितांश साहू, अनिरुद्ध साहू, शिखर कर्ण सहित कई खिलाड़ी भाग लेने वाले हैं. टूर्नामेंट के मुख्य निर्णायक महाराष्ट्र के अन्तरराष्ट्रीय निर्णायक स्वप्निल बंसोड़ व लेकसिटी के राजेन्द्र तेली होंगे. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top