Home » खेल खिलाड़ी » लक्ष्य का पीछा करते हुए हम दुनिया की नंबर एक टीम : राठौर

लक्ष्य का पीछा करते हुए हम दुनिया की नंबर एक टीम : राठौर

👤 mukesh | Updated on:15 Dec 2019 5:04 AM GMT

लक्ष्य का पीछा करते हुए हम दुनिया की नंबर एक टीम : राठौर

Share Post

चेन्नई। भारतीय टीम रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मुकाबला खेलेगी। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने हाल ही में टी-20 श्रृंखला में वेस्टइंडीज को 2-1 से मात दी और अब उसकी नजरें एकदिवसीय श्रृंखला में भी मेहमान टीम का पत्ता साफ करने पर होंगी। मैच से पहले भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने सीमित ओवरों की क्रिकेट में टीम की बल्लेबाजी पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि रनों का पीछा करते हुए हम दुनिया की नंबर एक टीम हैं।

विक्रम राठौर ने मुकाबले से पहले आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि जब पहले बल्लेबाजी करनी होती है तो अलग तरह की निडरता की जरूरत होती है लेकिन जब हम लक्ष्य का पीछा करते हैं तो हम लक्ष्य को जानते हैं और अपने गेम प्लान को बेहतर तरीके से लागू करते हैं। जिस तरह से हमने पिछले मैच में खेला, मुझे लगता है वो सबसे अहम चीज रही । हम आगे भी इस क्रम को बनाए रखने का प्रयास करेंगे।

भारतीय बल्लेबाजी कोच ने खराब प्रदर्शन के कारण लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बचाव किया। उन्होंने कहा कि हम पंत पर इसलिए चर्चा करते हैं क्योंकि उनके अंदर काबिलियत है। वह किसी भी टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं और ऐसा ही भारतीय टीम के लिए भी है। उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट ने पंत का लगातार समर्थन किया है क्योंकि हम सब मानते है कि वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं। पंत ने एक बार रन बनाना शुरू कर लिया तो मुझे यकीन है कि वह एक बहुत बड़ा खिलाड़ी बनेगा।

हाल ही में टी-20 श्रृंखला में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल की तारीफ करते हुए राठौर ने कहा कि वो हमेशा से ही अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। बीते कुछ समय में जरूर खराब दौर आया था, जो हर खिलाड़ी की जिंदगी में आता है। उन्होंने कहा कि राहुल ने कड़ी मेहनत करते हुए अपने खेल में तकनीकी बदलाव किए, जिसके परिणाम में उनकी मेहनत नजर आई। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top