Home » खेल खिलाड़ी » राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप: ऐश्वर्य, आकाश और अमित ने जीते कांस्य पदक

राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप: ऐश्वर्य, आकाश और अमित ने जीते कांस्य पदक

👤 mukesh | Updated on:15 Dec 2019 5:36 AM GMT

राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप: ऐश्वर्य, आकाश और अमित ने जीते कांस्य पदक

Share Post

-मिक्स इवेन्ट में उप्र की आयुशी एवं विक्रांत की टीम ने जीता स्वर्ण पदक, पंजाब के नाम रहा रजत पदक

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गोरेगांव स्थित मप्र राज्य शूटिंग अकादमी में गत 07 दिसम्बर से 04 जनवरी-2020 तक खेली जा रही 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में शनिवार को 10 मीटर मिक्स इवेन्ट, 10 मीटर ऐयर रायफल प्रोन पुरुष तथा पैरा केटेगरी के फाइनल मुकाबले खेले गए। शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबलों में 50 मीटर रायफल प्रोन पोजिशन में मप्र अकादमी के ऐश्वर्य प्रताप सिंह, आकाश पाटीदार एवं अमित कुमायु की टीम ने मध्यप्रदेश के लिए कांस्य पदक दिलाया। वहीं, प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक उत्तरप्रदेश की टीम तथा रजत पदक पंजाब की टीम के नाम रहा।

उल्लेखनीय है कि भारत को ओलम्पिक कोटा दिलाने वाले मप्र अकादमी के खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने लगातार दूसरे दिन खेले गए फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता का तीसरा पदक अपने नाम किया। शुक्रवार को ही ऐश्वर्य ने दो रजत पदक अर्जित किए थे।

10 मीटर सीनियर मिक्सड इवेन्ट

शनिवार को खेले गए सीनियर मिक्सड इवेन्ट के फाइनल मुकाबलों में उत्तरप्रदेश की आयुशी गुप्ता और विक्रांत शर्मा की टीम ने स्वर्ण पदक अर्जित किया, जबकि पंजाब आर्मी की हर्षिता दहिया और पंकज कुमार की जोड़ी को रजत तथा पश्चिम बंगाल की मेहूली घोष और श्रीनजॉय की जोड़ी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।

10 मीटर जूनियर मिक्सड इवेन्ट

शनिवार को ही खेले गए जूनियर वर्ग के मिक्सड इवेन्ट मुकाबलों में महाराष्ट्र की जाह्नवी खानविलकर और रूद्राक्ष बाला साहेब पाटिल की जोड़ी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पश्चिम बंगाल की मेहूली घोष और श्रीनजॉय दत्ता की जोड़ी ने रजत तथा राजस्थान की माननी कौशिक और दिव्यांश सिंह पनवार की जोड़ी ने कांस्य पदक अर्जित किया।

10 मीटर यूथ मिक्सड इवेन्ट

वहीं, 10 मीटर यूथ मिक्सड इवेन्ट में हरियाणा की रश्मिता और सिद्धार्थ गौर की जोड़ी ने स्वर्ण पदक अर्जित किया। हिमाचल प्रदेश की जीना खित्ता तथा सूर्य प्रताप सिंह बनस्तु की जोड़ी ने रजत पदक तथा महाराष्ट्र की जाह्नवी जितेन्द्र खानविलकर और रूद्राक्ष बाला साहेब पाटिल की जोड़ी ने कांस्य पदक अर्जित किया।

50 मीटर मेन रायफल प्रोन पोजिशन

50 मीटर मेन रायफल प्रोन पोजिशन के फाइनल मुकाबले में शनिवार को रेलवे के अखिल शिरोन, स्वप्निल सुरेश और शुभांकर की टीम ने 1848.1 अंकों के साथ स्वर्ण पदक अर्जित किया। आर्मी मार्कसमेनशिप यूनिट के चयन सिंह, अरूण शर्मा और कैलाश चंद की टीम ने 1846.8 अंको के साथ रजत और दिल्ली के निशांत मलिक, तरूण यादव और अभय कुमार गोयल की टीम ने 1845.3 अंकों के साथ कांस्य पदक अर्जित किया।

फाइनल मुकाबलों के बाद पुरस्कार वितरण स्पेशल डीजी पुलिस हाउसिंग बोर्ड, डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के टूर्नामेंट डायरेक्टर पवन कुमार सिंह ने डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव को स्मृति स्वरूप पौधा भेंट किया। पुरस्कार वितरण स्थल पर गोवा रायफल संघ के सचिव, अंतरराष्ट्रीय जज एवं प्रशिक्षक विक्रम भांगले भी विशेष रूप से उपस्थित थे। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top