Home » खेल खिलाड़ी » भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच, टीम में किए गए ये बदलाव

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच, टीम में किए गए ये बदलाव

👤 mukesh | Updated on:15 Dec 2019 9:53 AM GMT

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच, टीम में किए गए ये बदलाव

Share Post

चेन्नई। वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने रविवार को यहां भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत ने मयंक अग्रवाल, युजवेंद्र चहल, शारदुल ठाकुर और मनीष पांडे को अंतिम एकादश में जगह नहीं दी है.मेजबान टीम को तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की कमी खलेगी.

भुवनेश्वर की ग्रोइन में चोट है जबकि धवन सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टूर्नामेंट के दौरान लगी चोट से अब तक नहीं उबर पाए हैं.ऐसे में टीम इंडिया की तरफ से के. एल. राहुल ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं जबकि मयंक बैकअप सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम से जुड़े हैं.

सीरीज की शुरुआत दोनों ही टीमें जीत के साथ करना चाहेगी. भारतीय टीम को जिस गेंदबाजी आक्रमण की वजह पिछले दिनों जीत मिली है इस मैच में वो बेहद साधारण दिख रही है. अनुभवी भुवनेश्वर कुमार के मैच से पहले चोटिल होकर बाहर होने से गेंदबाजी आक्रमण बेहद कमजोर दिख रहा है.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला पहला मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इसे चेपॉक के नाम से भी जाना जाता है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे शुरू हुआ. टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी 1 बजे किया गया.जिसमें वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्रा सिंह चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मुहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर.

वेस्टइंडीज : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील अंबरीश, शाई होप, खैरी पियरे, रोस्टन चेस, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, इविन लुइस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल और हेडन वाल्श जूनियर. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top