Home » खेल खिलाड़ी » श्रीलंका को परास्त कर ऑस्ट्रेलिया से भी दो-दो हाथ करने उतरेगी भारतीय टीम

श्रीलंका को परास्त कर ऑस्ट्रेलिया से भी दो-दो हाथ करने उतरेगी भारतीय टीम

👤 mukesh | Updated on:13 Jan 2020 6:06 AM GMT

श्रीलंका को परास्त कर ऑस्ट्रेलिया से भी दो-दो हाथ करने उतरेगी भारतीय टीम

Share Post

नई दिल्ली। श्रीलंकाई टीम को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से परास्त करने के बाद अब भारतीय टीम का सामना मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम से होना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होनी है. साल 2020 की शुरुआत भारतीय टीम ने जीत के साथ की है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी सरजमीं पर न्यूजीलैंड टीम का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ कर लौटी है. ऐसे में भारत और कंगारू टीम के बीच लड़ाई जबरदस्त होने वाली है.

विश्वकप 2019 में इससे पहले दोनो टीमों के बीच आखरी वनडे मुकाबला खेला गया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के वापस आने पहले मजबूत दिखाई पड़ रही है. वहीं गेंदबाजी में पैट कमिंस लगातार विकेट चटकाने में काम कर रहे हैं दोनो ही टीमों की कोशिस इस सीरीज को जीतने की होगी. सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार 14 जनवरी को खेला जाएगा.

दोनों देशों के बीच सबसे पहला वनडे मैच मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. खेल प्रेमियों और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के बीच इस श्रृंखला को लेकर जोरदार उत्साह देखने को मिल रहा हैं.

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने कहा कि कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने यह जानने के लिए शनिवार रात को वानखेड़े स्टेडियम में बाहर शिविर लगाया कि ओस किस समय पड़ती है. रिचर्डसन ने कहा, 'एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने यहां बीती रात शिविर लगाया ताकि वह जान सकें कि किस समय ओस पड़ती है. हर कोई बस अनुमान लगा रहा है. मुझे लगता है कि हर कोई तैयार है.'

शानदार फॉर्म में चल रही मेजबान टीम इंडिया को एकदिवसीय सीरीज जीतने का फेवरेट बताया जा रहा है, लेकिन किसी भी हाल में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हलके में नहीं लिया जा सकता.

वनडे सीरीज में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के पास कई विश्व रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका रहेगा. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से उन चुनिंदा और विशेष रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मुंबई वनडे के दौरान हासिल कर सकते हैं. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top