Home » खेल खिलाड़ी » भारत-आस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मंगलवार को मुम्बई में, मौसम रहेगा साफ

भारत-आस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मंगलवार को मुम्बई में, मौसम रहेगा साफ

👤 mukesh | Updated on:13 Jan 2020 6:43 AM GMT

भारत-आस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मंगलवार को मुम्बई में, मौसम रहेगा साफ

Share Post

मुंबई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच मंगलवार, 14 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा। भारत के अधिकांश हिस्सों में इस समय शीतलहर चल रही है। लेकिन मुंबई का मौसम हमेशा से ही सबसे जुदा रहा है।

श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में हुई T20 सीरीज बारिश से प्रभावित रही थी। गुवाहाटी में खेला गया सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। ऐसे में अब फैंस की निगाहें इस बात पर हैं कि सीरीज के पहले मैच के दौरान मुंबई में मौसम कैसा रहेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।

उत्तर भारत में लगातार हो रही बर्फबारी का असर पूरे देश में महसूस हो रहा है। देश के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है लेकिन हमेशा की तरह मुंबई में कड़ाके की ठंड जैसा मौसम नहीं है। मुंबई का मौसम खुशनुमा बना हुआ है। मौसम विभाग ने भी अनुमान जताया है कि मैच के दौरान बारिश की कोई बाधा नहीं आएगी। आसमान में थोड़े बहुत बादल जरूर रहेंगे लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में क्रिकेट मैच के लिहाज से मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। ऐसे में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक बार फिर क्रिकेट की शानदार दावत देखने को मिलेगी।

विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया इस समय शानदार फॉर्म में हैं और उसने लगातार सीरीज जीत रही है। हाल ही में उसने श्रीलंका को 3 मैचों की T20 सीरीज में 2-0 से हराया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज दूसरा मैच 17 जनवरी को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में और तीसरा व अंतिम मैच 19 जनवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Share it
Top