Home » खेल खिलाड़ी » नेशंस कप मुक्केबाजी : चार महिला मुक्केबाजों ने जीता रजत

नेशंस कप मुक्केबाजी : चार महिला मुक्केबाजों ने जीता रजत

👤 mukesh | Updated on:21 Jan 2020 11:43 AM GMT

नेशंस कप मुक्केबाजी : चार महिला मुक्केबाजों ने जीता रजत

Share Post

नई दिल्ली। सर्बिया के सोम्बोर में चल रहे नौवें नेशंस कप इंटरनेशनल मुक्केबाजी चैंपियनशिप में चार भारतीय महिला मुक्केबाजों ने रजत पदक हासिल किया। एम. मीना कुमारी (54 किलेग्राम भार वर्ग), मोनिका (48 किग्रा), रितु ग्रेवाल (51 किग्रा) और भाग्यवती काचारी (75 किग्रा) को फाइनल में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

पिछले साल कोलोन में हुए विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली मीना कुमारी को इटली की जियोरदाना सोरेंटिनो ने 4-1 हराया। जबकि मोनिका को रूस की लूलिया सी ने मात दी। वहीं, रितु को चीन की केइ यान के से 4-0 और काचारी को मोरक्को की खदीजा मार्डी के हाथों 1-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top