Home » खेल खिलाड़ी » भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच आज, रोमांचक होगा मुकाबला

भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच आज, रोमांचक होगा मुकाबला

👤 mukesh | Updated on:24 Jan 2020 5:33 AM GMT

भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच आज, रोमांचक होगा मुकाबला

Share Post

आकलैंडः भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला इंटरनेशनल टी20 मैच शुक्रवार को ईडन पार्क में खेला जाएगा। दोनों टीमें पहला मैच जीतकर पांच मैचों की इस सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेंगी। न्यूजीलैंड का टी20 फॉर्मेट में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है और प्रमुख खिलाड़ियों की चोट के बावजूद कीवी टीम इस सीरीज में भारत को कड़ी चुनौती देगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक खेले गए 11 टी20 मैचों में से न्यूजीलैंड ने 8 मैच जीते जबकि भारत 3 मैच ही जीत पाया है। न्यूजीलैंड में इनके बीच खेले गए पांच टी20 मैचों में से भारत एक मैच ही जीत पाया है।

ऑकलैंड के ईडन पार्क पर शुक्रवार सुबह हल्की बारिश हुई लेकिन इसके बाद धूप खिली हुई है। मौसम पूरी तरह साफ है और मैच में किसी व्यवधान की आशंका नहीं है। न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी चोट की वजह से इस सीरीज में नहीं खेल पा रहे हैं। इनमें प्रमुख रूप से ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हैनरी और टॉम लाथम शामिल है। भारत को इस सीरीज में शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार की कमी खलेगी।

संभावित टीमें

न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, टिम सिफर्ट, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रैंडहोम/डैरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, स्कॉट कुगीलेन, हैमिश बैनेट।

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर/रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह।

Share it
Top