Home » खेल खिलाड़ी » टी-20 क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने स्टेन

टी-20 क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने स्टेन

👤 mukesh | Updated on:13 Feb 2020 11:46 AM GMT

टी-20 क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने स्टेन

Share Post

ईस्ट लंदन| दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने देश के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग 1 साल बाद वापसी कर रहे स्टेन ने यह उपलब्धि बुधवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में हासिल की। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में इंग्लैंड को एक रन से हरा दिया। इंग्लैंड जब 178 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी जब पारी के तीसरे ओवर में स्टेन ने जोस बटलर को आउट करके दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

स्टेन ने पूर्व लेग स्पिनर इमरान ताहिर के रिकॉर्ड को तोड़ा। ताहिर के नाम 35 टी-20 मैचों में 61 विकेट दर्ज था और उनके नाम टी-20 दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड था। स्टेन ने हालांकि 45 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है।

इस सूची में मोर्ने मोर्कल 46 विकेटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। ओवरऑल, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम 106 विकेट दर्ज हैं। स्टेन दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम 93 टेस्ट मैचों में 439 विकेट हासिल किए हैं जबकि उनके नाम 145 वनडे मैचों में 196 विकेट दर्ज हैं।

दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड को 1 रन से हराया

दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड को एक रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। दक्षिण अफ्रीका की जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज लुंगी नगिदी। दक्षिण अफ्रीका से मिले 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए अंतिम सात गेंदों पर सात रन बनाने थे। लेकिन अंतिम ओवर लेकर आए नगिदी ने इंग्लैंड को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया और दक्षिण अफ्रीका को एक रन से जीत दिला दी।

इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। दक्षिण अफ्रीका ने आठ विकेट पर 177 रन का स्कोर बनाया और फिर उसने इंग्लैंड को नौ विकेट पर 176 रन पर रोक दिया। इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय ने 70, कप्तान इयोन मोर्गन ने 52 और जॉनी बेयरस्टो ने 23 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए नगिदी के तीन विकेटों के अलावा एंडिले फेहलुकवायो और ब्यूरेन हेंड्रिक्स ने दो-दो जबकि डेल स्टेन को एक विकेट मिला। लुंगी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने आठ विकेट पर 177 रन का स्कोर खड़ा किया। मेजबान टीम के लिए टेम्बा बवुमा ने 43, कप्तान क्विंटन डी कॉक और रासी वान डेर डुसेन ने 31-31 जबकि जेजे स्मटस ने 20 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने दो और माइन अली, सैम कुरेन, मार्क वुड, आदिल राशिद तथा बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिए। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका टी-20 क्रिकेट में तीसरी बार एक रन से जीता है जबकि इंग्लैंड को पहली बार एक रन से हार का सामना करना पड़ा है। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top