Home » खेल खिलाड़ी » भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित, बोल्ट की वापसी

भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित, बोल्ट की वापसी

👤 mukesh | Updated on:17 Feb 2020 6:56 AM GMT

भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित, बोल्ट की वापसी

Share Post

वेलिंग्टन। भारत के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए न्यूज़ीलैंड ने अपनी 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में उभरते हुए स्टार तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को भी शामिल किया गया है।

इसके अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की भी टीम में वापसी हुई है। बोल्ट को एमसीजी में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान दाहिने हाथ में चोट लगी थी। वह अब इस चोट से उबर चुके है।

भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में अपनी शानदार शुरुआत के बाद पहली बार टेस्ट टीम में जैमिसन को चुना गया है। साथ ही, बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल की भी 13 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है।

कोच गैरी स्टड ने कहा गया, " टीम में हमने संतुलन पर प्राथमिकता दी है और सुनिश्चित किया है कि हमारे पास बेसिन रिजर्व में पिच की स्थिति के आधार पर आवश्यक विविधता और विभिन्न विकल्प हैं।" न

न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम इस प्रकार है: केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, बीजे वाटलिंग, टॉम ब्लंडेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, अज़ाज़ पटेल, टिम साउदी, ट्रेंट बाउल्ट, नील वैगनर। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top