Home » खेल खिलाड़ी » रहाणे और विहारी को चौथे दिन पहले सत्र में बल्लेबाजी करने की जरूरत :अश्विन

रहाणे और विहारी को चौथे दिन पहले सत्र में बल्लेबाजी करने की जरूरत :अश्विन

👤 mukesh | Updated on:23 Feb 2020 8:11 AM GMT

रहाणे और विहारी को चौथे दिन पहले सत्र में बल्लेबाजी करने की जरूरत :अश्विन

Share Post

वेलिंग्टन। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लगता है कि यदि भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बने रखना है तो अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी को चौथे दिन पहले सत्र में बल्लेबाजी करने की जरूरत होगी.

भारत ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 144 रन बनाकर तीसरे दिन का अंत किया. भारतीय टीम अभी भी न्यूजीलैंड के पहली पारी के स्कोर से 39 रन पीछे है.

अश्विन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "न्यूजीलैंड के गेंदबाज दूसरी पारी में भी अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाज़ी कर रहे हैं. जबकि पहले दिन की अपेक्षा पिच अब आसान हो गई है. उन्होंने हमारे लिए मैच मुश्किल बना दिया है. कल सुबह रहाणे और विहारी को एक और सत्र में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी."

यह पूछे जाने पर कि चौथी पारी में किस तरह के लक्ष्य का बचाव किया जा सकता है, अश्विन ने कहा,"मैं इसपर अभी कुछ नहीं कह सकता. कल सुबह का सत्र हमारे लिये महत्वपूर्ण है. यदि हम पहला सत्र बिना कोई विकेट गवाए निकाल लेते हैं और न्यूजीलैंड की 348 रन की पहली पारी के करीब पहुंच जाते हैं तो भारत के पास एक मौका हो सकता है. हालांकि यह बहुत दूर है और हमें ईमानदार होने के लिए हर गेंद को एक समय पर लेना होगा, क्योंकि सतह में अभी भी काफी कुछ है."

उन्होंने कहा, "हमें इसे प्रति सत्र, प्रति घंटे के हिसाब से लेना होगा. हालांकि, एक छोटा लक्ष्य जिसे हम निर्धारित कर सकते हैं, वह हमारे लिए बेहतर है. उन्होंने (रहाणे और विहारी) ने अच्छी बल्लेबाजी की. पिच में टिके रहना और आगे बढ़ना जरूरी है. वे बल्लेबाजी कर रहे हैं. वे सेट हैं, उन्हें पता है कि विकेट कैसा होता है.

उल्लेखनीय है कि इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 165 रनों पर सिमट गई थी.जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 348 रन बनाए थे. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top