Home » खेल खिलाड़ी » महिला टी-20 विश्व कप : ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया

महिला टी-20 विश्व कप : ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया

👤 mukesh | Updated on:24 Feb 2020 12:05 PM GMT

महिला टी-20 विश्व कप : ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया

Share Post

पर्थ। रासेल हेन्स (60) और मैग लेनिंग (41) की बेहतरीन पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी-20 विश्व कप में सोमवार को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया।

123 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही और केवल 10 रनों पर एलिस हिली (00),बेथ मूनी (06) और एश्ले गार्डनर (02) पवेलियन लौट गईं।

इसके बाद हेन्स और लेनिंग ने चौथे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापस ला दिया, लेकिन टीम जब जीत से मात्र 18 रन दूर थी, तभी हेन्स को शशिकला सिरिवर्धने ने आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया।

हेन्स ने 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अंत मे ऑस्ट्रेलिया की लेनिंग और पेरी ने 3 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत दिला दी।

इससे पहले श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 122 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से चमारी अट्टापटु ने 50 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। चमारी के अलावा उमेषा थिमशिनी ने 20 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से निकोला कैरी और मोली स्टारनो ने 2-2 विकेट लिया। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top