Home » खेल खिलाड़ी » टोक्यो ओलंपिक 2020 में हिस्सा नहीं लेगा कनाडा

टोक्यो ओलंपिक 2020 में हिस्सा नहीं लेगा कनाडा

👤 mukesh | Updated on:23 March 2020 11:02 AM GMT

टोक्यो ओलंपिक 2020 में हिस्सा नहीं लेगा कनाडा

Share Post

टोक्योः कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए कनाडा ने घोषणा की है कि वह टोक्यो ओलंपिक 2020 में हिस्सा नहीं लेगा.

कनाडियन ओलंपिक कमिटी (सीओसी) और कनाडियन पैरालंपिक कमिटी (सीपीसी) ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते वह ओलंपिक और पैरालिंपिक 2020 में हिस्सा नहीं लेगा.

ओलंपिक खेलों का आगाज 24 जुलाई को होना है, लेकिन कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच इसको स्थगित किया जा सकता है.

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सोमवार को ही कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए ओलंपिक खेलों को स्थगित किया जा सकता है.

इससे पहले तक जापान ओलंपिक खेलों को समय पर कराने को लेकर प्रतिबद्ध था.

कनाडा ओलंपिक कमिटी (सीओसी) के बयान के मुताबिक, 'कनाडा ओलंपिक कमिटी, कनाडा पैरालम्पिक कमिटी (सीपीसी) ने एथलीट कमिशन्स, नेशनल ऑर्गेनाइजेशन और सरकार के साथ मिलकर यह मुश्किल फैसला लिया है कि कनाडा की टीम ओलंपिक या पैरालम्पिक 2020 में हिस्सा नही लेगी.' (एजेंसी हिस.)

Share it
Top