Home » खेल खिलाड़ी » मैरी कॉम और साइना नेहवाल ने आईओसी द्वारा ओलपिंक स्थगित करने के फैसले का स्वागत किया

मैरी कॉम और साइना नेहवाल ने आईओसी द्वारा ओलपिंक स्थगित करने के फैसले का स्वागत किया

👤 mukesh | Updated on:25 March 2020 11:25 AM GMT

मैरी कॉम और साइना नेहवाल ने आईओसी द्वारा ओलपिंक स्थगित करने के फैसले का स्वागत किया

Share Post

नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम और दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कोरोनोवायरस महामारी के कारण 2020 टोक्यो ओलंपिक को स्थगित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के निर्णय का स्वागत किया है.

छह बार के विश्व चैंपियन और लंदन 2012 की कांस्य पदक विजेता मैरी कॉम ने ट्वीट किया, "उत्कृष्ट और सही निर्णय."

वहीं, साइना नेहवाल ने ट्वीट किया, "आईओसी द्वारा यह एक अच्छा निर्णय है. उन सभी एथलीटों के लिए जिन्होंने अर्हता प्राप्त की है और उन सभी एथलीटों के लिए जो अभी भी शेष क्वालिफायर में भाग लेने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. दुनिया भर में वर्तमान स्थिति को देखते हुए, हर एथलीट अब शांति से होगा. सुरक्षा पहले."

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आईओसी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित करने का फैसला किया. टोक्यो ओलंपिक अब अगले साल होगा.

आईओसी ने हालांकि कहा है कि वर्ष 2021 में भी ओलंपिक को टोक्यो ओलंपिक 2020 के नाम से ही जाना जाएगा. बता दें कि 124 वर्षों में यह पहली बार है,जब ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित किया गया है.

इससे पहले ओलंपिक को अतीत में रद्द कर दिया गया था लेकिन कभी स्थगित नहीं किया गया था. वर्ष 1916, 1940 और 1944 में, विश्व युद्धों के कारण खेलों को रद्द कर दिया गया था. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top