Home » खेल खिलाड़ी » खिलाड़ियों की सैलरी नहीं काटेगा क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका

खिलाड़ियों की सैलरी नहीं काटेगा क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका

👤 mukesh | Updated on:1 April 2020 8:50 AM GMT

खिलाड़ियों की सैलरी नहीं काटेगा क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका

Share Post

जोहान्सबर्ग। कोरोना वायरस महामारी के खतरे को देखते हुए जहां कई खिलाड़ी और स्पोर्ट्स क्लब इसके लिए बनाये गए राहत कोष में लगातार धनराशि दान कर रहे हैं वहीं क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने खिलाड़ियों की सैलरी न काटने का फैसला किया है।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक्स फॉल ने साफ कर दिया है कि कोरोनावायरस के कारण खिलाड़ियों के 2020-21 सीजन के वेतन में कटौती नहीं की जाएगी लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि भविष्य के वेतन के बारे में सोचना होगा।

फॉल ने कहा, "हमारे पास बजट के हिसाब का पैसा है. यह केंद्रीयकरण वाला तंत्र है और राष्ट्रीय टीम तथा फ्रेंचाइजियों के लिए खिलाड़ियों के लिए बजट है। इस समय इस सीजन के लिए हमारे पास पर्याप्त बजट है।" उन्होंने कहा, "लेकिन लंबे समय में, इस स्थिति से निकलने के बाद हमें हालात और आर्थिक स्थिति को देखना होगा। हमारी स्थिति में मैं किसी भी खिलाड़ी को इस सीजन बिना वेतन के नहीं देखता, लेकिन इसके आगे हो सकता है कि खिलाड़ियों को कम वेतन मिले।"

विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों की तलाश में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों की तलाश कर रहा है। सीएसए में अधिकतर कर्मचारियों का अनुबंध 30 अप्रैल को समाप्त होने वाला है। बोर्ड राष्ट्रीय महिला कोच और सहयोगी स्टाफ, पुरुषों के अंडर -19 कोच और सहायक स्टाफ, दक्षिण अफ्रीका ए कोच और मुख्य चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों की तलाश कर रहा है।

इसका मतलब है कि लिंडा जोंडी ( वर्तमान में स्वतंत्र चयनकर्ता, पहले चयन संयोजक), हिल्टन मोरेंग और सलीग नकेरडियन ( महिला कोच और सहायक कोच) लॉरेंस महतलेन (अंडर -19 कोच) और वर्तमान मुख्य चिकित्सा अधिकारी दुआब मंजरा सभी अपने पद से हट जाएंगे।

वहीं, दक्षिण अफ्रीका ए के कोच का पद भी खाली है,क्योंकि बांग्लादेश से जुड़ने के साथ ही रसेल डोमिंगो ने दक्षिण अफ्रीका ए कोच का पद छोड़ दिया था।

हालांकि क्रिकेट के कार्यकारी निदेशक, ग्रीम स्मिथ अपने पद पर बने रहेंगे। स्मिथ अपनी वर्तमान भूमिका में बने रहने के लिए तैयार हैं और अगले सप्ताह इसकी औपचारिक घोषणा होने की उम्मीद है।

स्मिथ ने मंगलवार को मीडिया से कहा, " हमेशा ऐसा होता है कि अप्रैल में अनुबंध समाप्त होने के बाद पदों के किये विज्ञापन दिए जाते हैं।" (एजेंसी हिस.)

Share it
Top