Home » खेल खिलाड़ी » रवि शास्त्री और हरभजन सिंह ने किया प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन

रवि शास्त्री और हरभजन सिंह ने किया प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन

👤 mukesh | Updated on:3 April 2020 8:16 AM GMT

रवि शास्त्री और हरभजन सिंह ने किया प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन

Share Post

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और क्रिकेटर हरभजन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने के आह्वान का समर्थन किया है.

शास्त्री ने ट्वीट किया,"130 करोड़ लोगों के एकता की ताकत को दिखाने के लिए आइए हम रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए एक दीपक,एक मोमबत्ती, मशाल या मोबाइल टॉर्च जलाकर कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए एक नई ऊर्जा का निर्माण करें."

वहीं, हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, "हर व्यक्ति घर पर रहकर अपने हिस्से का कर्तव्य पूरा कर रहा है. हम अपने टीम लीडर प्रधानमंत्री मोदी पर गर्व करते हैं. चलो सभी घर पर रहें और सुरक्षित रहें. 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की सभी लाइट बंद करें. मोमबत्तियाँ, दीया, मशाल, मोबाइल फ्लैश का उपयोग करें, लेकिन केवल घर से, गली और सड़कों पर न उतरें."

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को शुक्रवार को वीडियो संदेश के दौरान कहा कि उस प्रकाश में, उस रोशनी में, उस उजाले में, हम अपने मन में ये संकल्प करें कि हम अकेले नहीं हैं, कोई भी अकेला नहीं है ! 130 करोड़ देशवासी, एक ही संकल्प के साथ कृतसंकल्प हैं.

130 करोड़ देशवासियों के महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. 5 अप्रैल, रविवार को रात 9 बजे मैं आप सबके 9 मिनट चाहता हूं. घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं.

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 24 मार्च को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में, प्रधानमंत्री ने देश में 21 दिनों के लॉक डाउन की घोषणा थी. कोरोना वायरस से अब तक देश में 2,000 से अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top