Home » खेल खिलाड़ी » एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम बनेगा कोरोना वायरस परीक्षण केंद्र

एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम बनेगा कोरोना वायरस परीक्षण केंद्र

👤 mukesh | Updated on:3 April 2020 10:33 AM GMT

एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम बनेगा कोरोना वायरस परीक्षण केंद्र

Share Post

नई दिल्लीः वार्विकशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम को कोरोनोवायरस परीक्षण केंद्र के रूप में इस्तेमाल करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) को दान कर दिया है.

वार्विकशायर के कोरोना वायरस परीक्षण केंद्र की मेजबानी करने की पेशकश को एनएचएस ने कृतज्ञतापूर्वक स्वीकार किया है और इसका उपयोग वेस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र के कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा.

स्टेडियम के कार पार्किंग स्थल का उपयोग लोगों के लिए ड्राइव-थ्रू परीक्षण केंद्र के रूप में किया जाएगा. लोग एजबेस्टन रोड प्रवेश द्वार से अपने वाहन से प्रवेश करेंगे और अपने वाहन में रहते हुए ही परीक्षण प्रक्रिया से गुजरेंगे. इसके बाद वे परशोर रोड से बाहर निकलेंगे.

इसके अलावा, वार्विकशायर की योजना एनएचएस कर्मचारियों को इस साल गर्मियों में होने वाले विटैलिटी ब्लास्ट 2020 टूर्नामेंट देखने के लिए एजबेस्टन स्टेडियम में मुफ्त प्रवेश देने की भी है. इस ऑफर का विवरण 2020 के सीज़न के शेड्यूल की घोषणा करते ही जारी किया जाएगा.

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते खतरे के बीच हाल के हफ्तों में ब्रिटेन ने एनएचएस कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है. एनएचएस के कई कर्मचारी ऐसे भी हैं,जिन्हेंअच्छी तरह से भुगतान नहीं किए गए हैं.

वे पर्याप्त सुरक्षा उपकरण या परीक्षण के उपयोग के बिना मुश्किल परिस्थितियों में काम कर रहे हैं. सैम क्यूरन और जोस बटलर इंग्लैंड के उन खिलाड़ियों में से हैं, जिन्होंने एनएचएस से संबंधित चैरिटी के लिए फंड जुटाने के लिए प्रयास शुरू किए हैं.

वार्विकशायर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नील स्नोबॉल ने कहा,"हमारे काउंटी क्रिकेट कार्यक्रम और ईवेंट व्यवसाय 29 मई तक बंद हो गए हैं, हमारे कर्मचारी उन विकल्पों की खोज कर रहे थे जिससे इस विषम परिस्थिति में लोगों की मदद हो सके. स्टेडियम को कोरोना वायरस परीक्षण केंद्र के रूप में बनाना सबसे बेहतर विकल्प है.

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए क्रिकेट और फुटबॉल सहित सभी खेल गतिविधियों को निलंबित कर दिया गया है. शुक्रवार तक कोरोनावायरस से संक्रमित कुल लोगों की वैश्विक संख्या 10,00,000 को पार कर गई और बीमारी से मरने वालों की संख्या 50,000 से अधिक हो गई है. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top