Home » खेल खिलाड़ी » सीजन दोबारा शुरू होने पर मई तक कोई फैसला नहीं: एडम सिल्वर

सीजन दोबारा शुरू होने पर मई तक कोई फैसला नहीं: एडम सिल्वर

👤 mukesh | Updated on:7 April 2020 7:22 AM GMT

सीजन दोबारा शुरू होने पर मई तक कोई फैसला नहीं: एडम सिल्वर

Share Post

लॉस एंजेलिस। एनबीए के कमिश्नर एडम सिल्वर का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण रद्द हुए 2019-20 सीजन को दोबारा शुरू करने के फैसले के बारे में सोचने के लिए कम से कम मई तक का समय लगेगा।

सिल्वर ने एनबीए के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से एक साक्षात्कार में कहा, 'पिछले हफ्ते मैंने अपने लोगों से इस विषय पर बात की थी और मैंने कहा कि हमें यह स्वीकार करना चाहिए कि कम से कम अप्रैल के महीने तक तो हम कोई निर्णय लेने की स्थिति में नहीं होंगे।' उन्होंने कहा, 'और इसका यह मतलब नहीं है कि एक मई को हम तैयार होंगे।'

एनबीए खेलों को रोकने वाला पहला प्रमुख अमरीकी प्रो स्पोर्ट्स लीग था। एनबीए टीम युटा जैज के रूडी गोबर्ट कोरोना वायरस में पॉजिटिव पाए जाने वाले पहले खिलाड़ी थे। सिल्वर ने कहा, 'मैं यह सुझाव नहीं छोड़ना चाहता हूं कि हम वह सब कुछ कर रहे हैं जो हम संभवत सही परिस्थितियों में दोबारा शुरू नहीं कर सकते।' हालांकि उन्होंने कहा कि एक बार खेल फिर से शुरू हो सकता है, विकल्प असीमित नहीं होंगे।

चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस के चलते दुनिया में 12 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 70000 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। वहीं अमेरिका की बात करें तो वहां तीन लाख से ज्यादा लोग इस महामारी से संक्रमित हैं और 10000 से ज्यादा लोगों ने जान से हाथ धो दिए हैं। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top