Home » खेल खिलाड़ी » बटलर ने अपनी विश्व कप फाइनल जर्सी को नीलाम कर जुटाये 60 लाख रुपये

बटलर ने अपनी विश्व कप फाइनल जर्सी को नीलाम कर जुटाये 60 लाख रुपये

👤 mukesh | Updated on:8 April 2020 12:36 PM GMT

बटलर ने अपनी विश्व कप फाइनल जर्सी को नीलाम कर जुटाये 60 लाख रुपये

Share Post

लंदन। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने पिछले साल विश्व कप फाइनल में पहनी गई जर्सी को नीलाम कर दिया है। इस जर्सी की नीलामी से बटलर ने लिए 65,000 पाउंड (लगभग 60 लाख रुपये) से अधिक की धनराशि जुटाई है।

बटलर ने यह जर्सी पिछले साल लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल के दौरान पहनी थी। उन्होंने यह धनराशि लंदन के रॉयल ब्राम्पटन एवं हर्टफील्ड अस्पताल के लिए जुटाई है। इस मैच की आखिरी गेंद पर रन आउट करने और मैच में पहले अर्धशतक जड़ने वाले जोस बटलर ने एक सप्ताह पहले ईबे पर यह जर्सी नीलामी के लिए रखी थी। इसकी नीलामी जब मंगलवार को बंद की गई तो तब तक इसके लिए 82 बोलियां लगी थी, जिसमें विजेता को 65,100 पाउंड का भुगतान करना होगा।

बता दें कि लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्णायक सुपरओवर में बटलर ने गिल्लियां उड़ाकर जीत हासिल की थी। यह इंग्लैंड का पहला विश्व कप खिताब था। अब बटलर ने अपनी उसी फाइनल मैच की वनडे जर्सी को इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास में जगह दिला दी है।

उल्लेखनीय है कि जोस बटलर के बाद महान खिलाड़ियों जैक निकोलसन और माइकल फेल्प्स ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए धन राशि इकट्ठा करने में मदद के लिए अपनी यादगार चीजों की नीलामी करने का फैसला किया। इस मुहिम में क्रिकेटर वसीम अकरम और डैरेन गॉफ भी जुड़े हैं।

एथलीट्स रिलीफ डाट ओआरजी के अनुसार महान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अकरम और डैरेन गॉफ ने अपनी यादगार वस्तुओं को नीलामी के लिए देने का वादा किया है, जिसे 'सेंटर फॉर डिजास्टर फिलैंथ्रोपी द्वारा कोविड-19 कोष के लिए नीलाम किया जायेगा। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top