Home » खेल खिलाड़ी » ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट संघ ने खिलाड़ियों की सहायता करने के लिए शुरू किया आपातकालीन सहायता कोष

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट संघ ने खिलाड़ियों की सहायता करने के लिए शुरू किया आपातकालीन सहायता कोष

👤 mukesh | Updated on:8 April 2020 12:48 PM GMT

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट संघ ने खिलाड़ियों की सहायता करने के लिए शुरू किया आपातकालीन सहायता कोष

Share Post

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट संघ (एसीए) ने कोविड-19 महामारी के बीच सरकारी सहायता की प्रतीक्षा कर रहे वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों को अंतरिम राहत प्रदान करने के लिए 250,000 अमेरिकी डॉलर का एक आपातकालीन सहायता कोष शुरू किया है।

एसीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की एक विज्ञप्ति में कहा, 'कोरोना वायरस का प्रभाव हमारे पिछले खिलाड़ी, सदस्यों के साथ-साथ उन मौजूदा खिलाड़ियों पर भी पड़ रहा है, जो अतिरिक्त वेतन पर निर्भर हैं।' उन्होंने लिखा, 'हमारे सदस्यों के लिए अंतर कम करने के लिए जो सरकारी सहायता का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें उपलब्ध कराने के लिए हमने एसीए सहायक सहायता कोष शुरू किया है।'

एसीए की महाप्रबंधक सदस्य केली एपलीबी ने कहा, 'यह फंड उन लोगों की मदद करेगा जो नौकरी छूटने की चिंता, तनाव और सामान्य अनिश्चितता का सामना कर रहे हैं।'

चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस के कारण विश्व के 80 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवाई है और 14 लाख से ज्यादा लोग अभी भी इससे पीड़ित हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो वहां 50 लोगों को जान से हाथ धोने पड़े हैं और करीब 6000 लोग अभी भी इससे संक्रमित हैं। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top