Home » खेल खिलाड़ी » कोहली ने विलियमसन के साथ शेयर की पुरानी फोटो, कहा-उनसे बात करना अच्छा लगता है

कोहली ने विलियमसन के साथ शेयर की पुरानी फोटो, कहा-उनसे बात करना अच्छा लगता है

👤 mukesh | Updated on:22 May 2020 10:45 AM GMT

कोहली ने विलियमसन के साथ शेयर की पुरानी फोटो, कहा-उनसे बात करना अच्छा लगता है

Share Post

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के साथ एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए उन्हें एक अच्छा इंसान बताया है। कोहली ने विलियसमन के साथ बात करते हुए ट्वीटर पर एक फोटो शेयर की और उन्हें एक अच्छा इंसान बताते हुए कहा कि उनके साथ बातचीत करना काफी अच्छा लगता है।

कोहली ने जो तस्वीर डाली है, वो भारत के हालिया न्यूजीलैंड दौरे के दौरान खेली गई टेस्ट सीरीज़ की है। भारत ने उस दौरे में दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ के अलावा तीन मैचों की एकदिनी एवं पांच मैचों की टी20 सीरीज़ भी खेली थी। टी20 सीरीज़ में भारतीय टीम ने 5-0 से एकतरफा जीत हासिल की थी, लेकिन एकदिनी एवं टेस्ट सीरीज़ में उन्हें बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था।

इससे पहले फरवरी में, कोहली ने कहा था कि न्यूजीलैंड हमेशा सही भावना से मैच खेलती है और अगर भारत किसी के साथ नंबर एक स्थान साझा करता है, तो यह निश्चित रूप से न्यूजीलैंड होगा।

न्यूजीलैंड ने 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को हराया था, जिसने भारतीय टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी। जनवरी में जब भारतीय टीम ने मल्टी-फॉर्मेट सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड का दौरा किया था, तो कोहली से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा था कि क्या वह विश्व कप से बाहर होने का बदला लेंगे। सवाल का जवाब देते हुए, कोहली ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी इतने अच्छे हैं कि आप बदले की बात सोच भी नहीं सकते।

गौरतलब है कि कोरोनावायरस के कारण पिछले कुछ समय से क्रिकेट बंद है और विराट कोहली ज्यादातर सोशल मीडिया पर ही दिख रहे हैं।

एक सफल कोच बनने के लिए खिलाड़ियों को अपने अतीत से बाहर निकलना होगा : बांगर

नई दिल्ली, 22 मई (हि.स.)। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर का मानना है एक सफल कोच बनने के लिए खिलाड़ियों को अपने अतीत से बाहर निकलना होगा।

बांगर ने एक खेल चैनल के कार्यक्रम में कहा कि एक कोच को उस तरह से नहीं जाना चाहिए जैसे उसने खेल खेला हो। हो सकता है कि जो खिलाड़ी उच्च स्तर पर खेले हैं वो इस बात को शायद न समझ पाएं कि एक औसत काबिलियत वाला खिलाड़ी किस स्थिति से गुजरता है।

उन्होंने कहा कि कोचिंग की पढ़ाई करते हुए हमें जो बात बताई गई थी वो यह थी कि आपको अपने अतीत को पीछे छोड़ना होता है। आप उस तरह से कोचिंग नहीं कर सकते जिस तरह से आप खेला करते थे। वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन का मानना है कि कोच को एक अच्छा खिलाड़ी बनाने के लिए भरोसा जीतना होता है।

न्यूजीलैंड के पूर्व मुख्य कोच और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मौजूदा क्रिकेट निदेशक क्रिकेट माइक हेसन ने कहा कि एक कोच को खिलाड़ियों का विश्वास और उनका सम्मान हासिल करना महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि एक बार जब खिलाड़ी आपको एक ऐसा कोच मान लेता है जो उसके काम आता है तो आपको सम्मान मिलता है। कुछ प्रशिक्षकों को इसमें समय लगता है। उन्होंने कहा, जब आप खिलाड़ियों के लिए उपयोगी हो जाते हैं तो वह सोचते हैं कि यह शख्स मेरे लिए काफी मददगार होने वाला है जो मुझ में से एक खिलाड़ी के तौर पर सर्वश्रेष्ठ निकलवा सकता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top