Home » खेल खिलाड़ी » वर्नर की हैट्रिक के दम पर आरबी लीपजिग ने मेनज को 5-0 से हराया

वर्नर की हैट्रिक के दम पर आरबी लीपजिग ने मेनज को 5-0 से हराया

👤 mukesh | Updated on:25 May 2020 11:31 AM GMT

वर्नर की हैट्रिक के दम पर आरबी लीपजिग ने मेनज को 5-0 से हराया

Share Post

बर्लिन। टीमो वर्नर की शानदार हैट्रिक के दम पर रविवार को बुंदेसलिगा लीग में आरबी लीपजिग ने मेजबान मेनज को 5-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ आरबी लीपजिग ने अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। जर्मनी के वर्नर ने मैच के 11वें मिनट में ही गोल दाग अपनी टीम का खाता खोल दिया था, जिसके बाद यूसुफ पोल्सन ने 23वें मिनट में गोल दाग टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद मार्सेल सबित्जर ने हाफ टाइम से पहले एक और गोल कर लीपजिग को मैच में 3-0 से आगे कर दिया।

वर्नर ने ब्रेक के तीन मिनट बाद और मैच के 75वें मिनट में एक-एक गोल कर टीम का स्कोर 5-0 कर दिया। इसी के साथ उनके नाम इस सीजन में 24 गोल हो गए हैं और सभी सीजन में उनके नाम कुल 91 गोल हैं, जो लीपजिग के किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा है। इस जीत के साथ आरबी लीपजिग 54 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। बायर्न म्यूनिख 61 अंकों के साथ लीग में टॉप पर बनी हुई है, वहीं दूसरे पायदान पर 57 अंकों के साथ बोरुसिया डॉर्टमंड है।

कोरोना वायरस महामारी के कारण दो महीनों तक निलंबित रहने के बाद प्रशंसकों की उपस्थिति के बिना शुरू होने वाली बुंदेसलिगा दुनिया की पहली स्पोर्ट्स लीग है। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top