Home » खेल खिलाड़ी » क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स ने कोचों के लिए शुरू किया ऑनलाइन कोचिंग वेबिनार

क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स ने कोचों के लिए शुरू किया ऑनलाइन कोचिंग वेबिनार

👤 mukesh | Updated on:26 May 2020 11:26 AM GMT

क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स ने कोचों के लिए शुरू किया ऑनलाइन कोचिंग वेबिनार

Share Post

न्यू साउथ वेल्स। क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स ने एक ऑनलाइन कोचिंग वेबिनार शुरू किया है, जिसका उद्देश्य क्रिकेट कोचों को अपने कौशल को विकसित करने और कोरोनोवायरस लॉकडाउन के दौरान अन्य कोचों के साथ जुड़े रहने में मदद करना है।

क्रिकेट एनएसडब्ल्यू ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "क्रिकेट एनएसडब्ल्यू ने एक मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग वेबिनार श्रृंखला शुरू की है जो क्रिकेट कोच ऑस्ट्रेलिया वेबसाइट पर कोचों के लिए सुलभ होगी।"

बयान में आगे कहा गया कि चार भाग वाली कोचिंग मास्टर क्लास एनएसडब्ल्यू सीरीज़ का उद्देश्य क्रिकेट कोचों को अपने कौशल को विकसित करने और कोरोना वायरस ​​लॉक डाउन के दौरान अन्य कोचों के साथ जुड़े रहने में मदद करना है। पहले वेबिनार का आयोजन 27 मई को होने वाला है।

इसके अलावा, कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बाद ऑस्ट्रेलिया में 6 जून से डार्विन एवं जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के टी20 टूर्नामेंट के साथ पहली बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता का समापन 19 सितम्बर को होगा।

इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को लार या पसीने से गेंद को चमकाने की स्वीकृति नहीं होगी और डार्विन क्रिकेट प्रबंधन (डीसीएम) समूह गेंद को चमकाने के विभिन्न विकल्पों पर गौर कर रहा है जिसमें अंपायरों की मौजूदगी में वेक्स की पॉलिश लगाना भी शामिल है।

क्लबों को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से पहले कोविड-19 सुरक्षा आकलन योजना को पूरा करना होगा और इसे नॉर्दर्न टेरिटरी सरकार को सौंपना होगा और इसके बाद ही उन्हें खेलने की स्वीकृति होगी।

डीसीएम अध्यक्ष लैकलन बेर्ड ने एबीसी ग्रैंडस्टैंड से कहा कि आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) नए तरीके खोजने के लिए दुनिया भर की क्रिकेट इकाइयों के साथ मिलकर काम कर रहा है। हमें यकीन है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पष्ट दिशानिर्देश मिलेंगे कि क्या करने की स्वीकृति होगी और क्या नहीं। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top