Home » खेल खिलाड़ी » फीफा ने एफएचएफ अध्यक्ष को अस्थायी रूप से किया निलंबित

फीफा ने एफएचएफ अध्यक्ष को अस्थायी रूप से किया निलंबित

👤 mukesh | Updated on:26 May 2020 11:31 AM GMT

फीफा ने एफएचएफ अध्यक्ष को अस्थायी रूप से किया निलंबित

Share Post

ज्यूरिख। विश्व फुटबाल की नियामक संस्था फीफा ने हैती फुटबाल महासंघ (एफएचएफ) के अध्यक्ष येवेस जीन बार्ट को फुटबाल की सभी गतिविधियों से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।

फीफा की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, बार्ट पर यह प्रतिबंध उनके खिलाफ जारी जांच से संबंधित मामले में लिया गया है।

फीफा ने बयान में कहा, फीफा आचार संहिता के अनुच्छेद 84 और 85 के अनुसार, स्वतंत्र आचार समिति के जांच विभाग ने हैती फुटबाल महासंघ (एफएचएफ) के अध्यक्ष येवेस जीन बार्ट को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया है। वह 90 दिनों तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फुटबाल से संबंधित किसी भी गतिविधियों में भाग नहीं ले सकते हैं।

फीफा ने आगे कहा, जीन को इस अधिसूचना से अवगत करा दिया गया है। यह अस्थायी प्रतिबंध तुरंत प्रभाव से लागू होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top