Home » खेल खिलाड़ी » क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम को मंजूरी दी

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम को मंजूरी दी

👤 mukesh | Updated on:30 May 2020 7:36 AM GMT

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम को मंजूरी दी

Share Post

लंदन। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने अपनी टीम को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने की मंजूरी दे दी है.

वेस्टइंडीज को जून में तीन टेस्ट मैचों की एक श्रृंखला के लिए इंग्लैंड का दौरा करना था, मगर कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते इस दौरे को स्थगित कर दिया गया था.इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) अब जुलाई में इस सीरीज की मेजबानी करने के ओर देख रहा है.

सीडब्ल्यूआई ने एक बयान में कहा, "सीडब्ल्यूआई ने खिलाड़ियों और कर्मचारियों को दौरे की अवधि के लिए बायो सिक्योर वातावरण में रखने की विस्तृत योजनाओं की समीक्षा कर ली है, जिसमें सभी मुकाबले बंद दरवाजों के पीछे आयोजित किए जाएंगे।"

बोर्ड ने आगे कहा कि वह कैरेबियाई राष्ट्रीय सरकारों से खिलाड़ियों और सहायक कर्मचारियों के आवागमन की सुविधा के लिए अनुमति लेगा.

उन्होंने कहा कि वह निजी चार्टर विमानों का उपयोग करेंगे और दौरे पर जाने वाले सभी सदस्यों की मेडिकल स्क्रीनिंग और कोरोनावायरस परीक्षण करेंगे.

बोर्ड ने कहा कि वह इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ अपनी अच्छी व्यवस्था जारी रखेंगे, और वे अपनी योजनाओं की अंतिम मंजूरी के लिए ब्रिटेन सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.

बता दें कि, फुटबॉल के बाद अब क्रिकेट की प्रतियोगिताओं को भी वापस पटरी पर लाने के लिए विभिन्न क्रिकेट बोर्ड पूरी कोशिश कर रहे हैं.वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज कोरोनावायरस से प्रभावित होने के बाद क्रिकेट की पहली सीरीज होगी.इससे पहले इन दोनों देशों के खिलाड़ियों ने छोटे समूहों में प्रशिक्षण करना शुरू कर दिया था.

चीन से शुरू हुए कोरोनावायरस के चलते विश्व में 59 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और इसके चलते तीन लाख 64 हजार लोग मौत का शिकार बन चुके हैं. (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top