Home » खेल खिलाड़ी » हम खाली स्टेडियमों में आईपीएल के आयोजन को तैयार ,अन्य विकल्पों पर भी हो रहा विचार : गांगुली

हम खाली स्टेडियमों में आईपीएल के आयोजन को तैयार ,अन्य विकल्पों पर भी हो रहा विचार : गांगुली

👤 mukesh | Updated on:11 Jun 2020 7:53 AM GMT

हम खाली स्टेडियमों में आईपीएल के आयोजन को तैयार ,अन्य विकल्पों पर भी हो रहा विचार : गांगुली

Share Post

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को कहा कि बीसीसीआई खाली स्टेडियमों में आईपीएल का आयोजन करने के लिए तैयार है और इस साल टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सभी संभावित विकल्पों पर विचार कर रहा है।

सौरव गांगुली ने अपने सभी संबद्ध सदस्यों को लिखे पत्र में कहा, "बीसीसीआई इस साल आईपीएल का आयोजन करने में सक्षम है, भले ही यह खाली स्टेडियमों में ही क्यों न हो, हम सभी संभव विकल्पों पर काम कर रहे हैं।"

इस साल आईपीएल आयोजन की संभावना के लिए फ्रेंचाइजी, खिलाड़ी, प्रसारणकर्ता, प्रायोजक और अन्य सभी हितधारक उत्सुकता से देख रहे हैं।

आईपीएल 29 मार्च से शुरू होने वाला था लेकिन इसे कोरोनोवायरस महामारी के कारण अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। हालांकि ये बात भी तेजी से फैल रही है कि यदि आईसीसी टी20 विश्व कप की तारीखों को आगे बढ़ाता है तो आईपीएल का आयोजन अक्टूबर नवंबर की विंडो में हो सकता है।

गांगुली ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि देश में कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट गतिविधियां थम गई हैं और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की शुरुआत अगले दो महीने में हो सकती है।

गांगुली ने कहा,"हाल ही में आईपीएल में भाग लेने वाले भारत और अन्य देशों के कई खिलाड़ियों ने भी इस साल आईपीएल का हिस्सा बनने के लिए अपनी उत्सुकता दिखाई है। हम आशावादी हैं और बीसीसीआई जल्द ही इस लीग के भविष्य के बारे में फैसला करेगा।"

गांगुली ने कहा,"बीसीसीआई सभी भारतीय क्रिकेट संघों के लिए एक कोविड ​​-19 मानक ऑपरेशन प्रक्रिया (एसओपी) विकसित करने की प्रक्रिया में है। अनिवार्य रूप से यह एसओपी हमारे सदस्यों को दिशानिर्देशों के एक मानक सेट के साथ प्रदान करने के दृष्टिकोण के साथ बनाया जा रहा है जो संघों को अपने संबंधित क्षेत्रों में क्रिकेट को फिर से शुरू करने में मदद करेगा।"

घरेलू क्रिकेट के बारे में चर्चा करते हुए गांगुली ने कहा, इस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। बीसीसीआई अगले सत्र की क्रिकेट स्पर्धाओं के लिए योजना बना रहा है। हम कई तरह की फॉर्मेट और विकल्पों पर काम कर रहे हैं जिससे कि घरेलू सत्र की सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन हो सके और सभी टीमें इसमें भाग ले सकें। बोर्ड अगले कुछ सप्ताह में इस बारे में और अधिक जानकारी उपलब्ध कराएगा।'

अपने पत्र में बीसीसीआई अध्यक्ष ने इस बात का भी जिक्र किया कि लॉकडाउन के दौरान बोर्ड से जुड़े सभी व्यक्तियों की बकाया राशि का भुगतान हो सके।

उन्होंने कहा, बोर्ड ने लॉकडाउन के दौरान कोशिश की कि जिनकी भी भुगतान करने लायक राशि बोर्ड के पास लंबित है उसका भुगतान कर दिया जाए। जिन बोर्ड्स ने सही तरीके से अपने खाते और खर्च का ब्यौरा दिया था उन्हें पहले ही बोर्ड की तरफ से आवंटित राशि मिल चुकी है। बीसीसीआई कागजी कार्रवाई पूरी होते ही बाकी बोर्ड्स की बकाया राशि का भुगतान भी जल्द से जल्द कर देगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top