Home » खेल खिलाड़ी » स्टोक्स कप्तान के रूप में शानदार रहेंगे: स्टुअर्ट ब्रॉड

स्टोक्स कप्तान के रूप में शानदार रहेंगे: स्टुअर्ट ब्रॉड

👤 mukesh | Updated on:29 Jun 2020 6:37 AM GMT

स्टोक्स कप्तान के रूप में शानदार रहेंगे: स्टुअर्ट ब्रॉड

Share Post

लंदन। इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि यदि जो रूट वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं तो बेन स्टोक्स को उनकी जगह पर कप्तानी करने में कोई समस्या नहीं आएगी।

दरअसल, इंग्लैंड के कप्तान रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 जुलाई से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं, जिसके बाद टीम की कमान उपकप्तान स्टोक्स को दी जाएगी।

ब्रॉड ने मीडिया से कहा, "स्टोक्स अच्छे रहेंगे। इस काम का सबसे मुश्किल हिस्सा मैदान के बाहर है, बहुत सारी अतिरिक्त बैठकें और योजनाएं, जिसमें उसे शामिल नहीं होना है।"

उन्होंने कहा, "उनके पास एक महान क्रिकेट मस्तिष्क है, वह पिछले कुछ सालों में बहुत कुछ सीख गए हैं और परिपक्व हो गए हैं, इसलिए एक मैच में कप्तानी करना आसान होगा। उनके उपर बहुत अधिक दवाब नहीं होगा। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह शानदार कप्तानी करेगा।"

इसके अलावा, इंग्लैंड की टीम नस्लवाद का विरोध करने के लिए वेस्टइंडीज का साथ भी देगी। ब्रॉड का मानना है कि नस्लीय समानता के मामलों पर लोगों को शिक्षित करना महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, "सभी के साथ बातचीत को खोलना अच्छा है। लोग स्वीकार कर सकते हैं कि शायद उनके विचार अतीत में भिन्न थे। मगर अब यह आगे बढ़ने की ओर है।"

कोरोनावायरस महामारी के चलते विश्व भर में क्रिकेट को मार्च में निलंबित कर दिया गया था। मगर अब इसे फिर से पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही हैं। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टेस्ट श्रृंखला क्रिकेट के निलंबन के बाद पहली सीरीज होगी।

दोनों ही टीमें जैव - सुरक्षित वातावरण में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगी। इसके अलावा, मैदान में दर्शकों को आने की भी अनुमति नहीं है। सीरीज का पहला मुकाबला साउथैंपटन में खेला जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top