Home » खेल खिलाड़ी » रोमा के खिलाफ आखिरी मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो को दिया जा सकता है आराम

रोमा के खिलाफ आखिरी मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो को दिया जा सकता है आराम

👤 mukesh | Updated on:1 Aug 2020 7:46 AM GMT

रोमा के खिलाफ आखिरी मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो को दिया जा सकता है आराम

Share Post

ट्यूरिन। जुवेंटस के मुख्य कोच मौरिज़ियो सारी ने संकेत दिया है कि वह 2 अगस्त को रोमा के खिलाफ सेरी ए के इस सत्र के आखिरी मैच में पुर्तगाली स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो को आराम दे सकते हैं।

जुवेंटस ने पहले ही सेम्पडोरिया को हराकर सेरी ए खिताब पर कब्जा कर लिया है। यह क्लब की लगातार नौवीं खिताबी जीत थी। जुवेंटस की टीम ल्योन के साथ चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दूसरे चरण से सिर्फ एक सप्ताह दूर है।

कोरोनोवायरस महामारी के बीच इतालवी फुटबॉल लीग की वापसी के बाद से रोनाल्डो लगातार खेल रहे हैं और अभी तक उन्होंने एक भी मैच नहीं गंवाया है।

क्लब की आधिकारिक वेबसाइट ने सारी के हवाले से कहा,"हम आज और कल सुबह का आकलन करेंगे कि कौन आराम करेगा और कौन खेलने के लिए फिट है। कल और अगले शुक्रवार के बीच एक बड़ा अंतर है। हमें सभी खिलाड़ियों के फिटनेस का भी ध्यान रखना है।"

उन्होंने कहा,"अब देखना है कि कल के लिए क्रिस्टियानो कैसा महसूस कर रहा है, वह पूरे सत्र में सबसे अधिक खेलने वाले खिलाड़ियों में से एक है।" हारून रामसी के संबंध में उन्होंने कहा कि वह आज टीम के साथ जुड़ जाएंगे और उनके चैंपियंस लीग में खेलने की भी अच्छी संभावनाएं हैं।"

सेरी ए अंकतालिका में जुवेंटस 83 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है,जबकि दूसरे स्थान पर काबिज इंटर मिलान के 79 अंक हैं। वही, रोमा 67 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। जुवेंटस की टीम 2 अगस्त को रोमा का सामना करेगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top