Home » खेल खिलाड़ी » इंग्लैंड की टीम "ब्लैक लाइव्स मैटर" आंदोलन को नहीं भूली है: आर्चर

इंग्लैंड की टीम "ब्लैक लाइव्स मैटर" आंदोलन को नहीं भूली है: आर्चर

👤 mukesh | Updated on:15 Sep 2020 9:22 AM GMT

इंग्लैंड की टीम ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन को नहीं भूली है: आर्चर

Share Post

लंदन। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने मैच से पहले घुटने के बल बैठकर ब्लैक लाइव्स मैटर का सांकेतिक समर्थन ना करने पर इंग्लैंड टीम की आलोचना की थी, जिसपर अब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

आर्चर ने इस बयान पर कहा कि इंग्लैंड की पूरी टीम इस आंदोलन के बारे में अभी भूली नहीं है।

ब्लैक लाइव्स मैटर एक सामाजिक आंदोलन है, जोकि अमेरिका में एक अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद शुरू किया था।

इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी सीरीज में इस आंदोलन में एक घुटने पर बैठकर अपना समर्थन दिया था, लेकिन पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैचों में उन्होंने ऐसा कोई भी सांकेतिक समर्थन नहीं दिया था, जिसके बाद होल्डिंग ने इस बात की आलोचना की।

आर्चर ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, "हम नहीं भूले हैं। यहां कोई भी ब्लैक लाइव्स मैटर को नहीं भूला है। मुझे लगता है कि यह माइकल होल्डिंग के लिए थोड़े कड़े शब्द होंगे, लेकिन उन्होंने आलोचना करने से पहले कोई शोध नहीं किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि वह नहीं जानते कि पर्दे के पीछे क्या हो रहा है।"

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि उन्होंने टॉम हैरिसन (ईसीबी के मुख्य कार्यकारी) से बात की है। मैंने टॉम से बात की और हम इस पर काम कर रहे हैं।" (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top