Home » खेल खिलाड़ी » आईपीएल: सीएसके को 44 रन से हराकर अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंची दिल्ली की टीम

आईपीएल: सीएसके को 44 रन से हराकर अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंची दिल्ली की टीम

👤 mukesh | Updated on:26 Sep 2020 5:41 AM GMT

आईपीएल: सीएसके को 44 रन से हराकर अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंची  दिल्ली की टीम

Share Post

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 का सातवां मुकाबला शुक्रवार की रात चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 44 रनों से हराकर दो अंक अपने नाम किए। दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शॉ के जबर्दस्त अर्द्धशतक (64) की मदद से 3 विकेट पर 175 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली के गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के सामने चेन्नई 7 विकेट पर 131 रन ही बना पाया। दिल्ली कैपिटल्स दो मैचों में दूसरी जीत के बाद अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी।

दुबई में खेले गए इस मैच में सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने आई दिल्ली की टीम को उसके ओपनिंग बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई। दिल्ली की ओर से युवा पृथ्वी शॉ ने 43 गेंदो पर 64 रनो की बेहतरीन पारी खेली। शॉ ने अपनी पारी में कुल नौ चौके और एक छक्का लगाया। शॉ को दूसरे छोर से शिखर धवन का भरपूर साथ मिला, जिन्होने 27 गेंदो पर 35 रन बनाए।इन दोनो बल्लेबाजों के बीच 94 रनों की शानदार साछेदारी हुई।

अच्छी शुरुआत के बाद, दिल्ली को तीन ओवरो के भीतर अपने दोनो ओपेनर को गवाना पड़ा, शॉ और धवन दोनो ही क्रमशः 10वें और 12वें ओवर में पवेलियन लौट गए। इसके बाद, दिल्ली की टीम को उनके कप्तान श्रेयस अय्यर (26) और ऋषभ पंत ने संभाला। अय्यर 19वें ओवर में आउट हो गए, लेकिन पंत आखिर तक टिके रहे। उन्होंने 25 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल थे। सीएसके की ओर से पीयूष चावला ने दो और सैम करन ने एक विकेट लिया।

176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दोनों सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन (14) और मुरली विजय (10) सस्ते में आउट हो गए। अक्षर पटेल ने वॉटसन को आउट कर सीएसके को पहला झटका दिया, जबकि एनरिच नोर्त्जे ने विजयी का विकेट लिया। रितुराज गायकवाड़ जोखिमभरा रन चुराने के प्रयास में 5 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद फॉफ डु प्लेसिस के साथ केदार जाधव ने पारी को संभालने की कोशिश की। केदार 26 रन बनाकर नोर्त्जे की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए इसके बाद रबाड़ा ने प्लेसिस पर को विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथों केच आउट करा दिया। डुप्लेसिस ने 43 रन बनाए। इसके बाद महेंद्रसिंह धोनी15 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर विकेटकीपर पंत को कैच थमा बैठे। रवींद्र जडेजा 12 रन बनाकर रबाडा के शिकार बने। सैम कर्रन 1 रन बनाकर नाबाद रहे। रबाडा ने 3 विकेट लिए।

Share it
Top